भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू का आज जन्मदिन होने के बावजूद उन्होंने जिले में महामारी के कहर को देखते हुए मनाया नही लेकिन, जनता की मदद के लिए उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर निगम को एक स्वर्ग रथ शव वाहन जरूर दान में दे दिया। उंन्होने कलक्ट्रेट परिसर पहुँचकर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह की मौजूदगी में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को चाबी सौपी। लॉक डाउन में लगातार 25 दिनों से आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति लालबाग ने हमेशा की तरह आज गुरुवार को भी चिन्हित स्थानों पर गरीब असहाय फुटपाथ पर सोने वाले ,कलेक्ट्रेट परिसर मानसरोवर में बस स्टैंड,बर्मन जमीन के सामने,पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रेल्वे स्टेशन,चारफाटक ब्रिज के नीचे सोने वाले,भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन करने वालों के साथ साथ मरीजो के परिजनों को भोजन प्रदान किया। इस कार्य मे मंजीत सिंग बेदी परिवार,शोभित जैन,अंचल चानना सहित काफी संख्या में समाजसेवियों ने भागीदारी निभाई। एक व्यवस्था अब दूसरे के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। प्रशासन के निर्देश पर जहा पुलिस विभाग को सब्जी दुकानदारो को एक ही जगह खड़े होकर सब्जी बेचने से रोका टोका जाता है वही व्यवहारिक रूप से जी का जंजाल भी बन चुका है। जिसे लेकर आज सब्जी विक्रेता अपनी परेशानी लेकर कलेक्ट्रेट तक भी पहुच गए। और अपनी समस्या सुनाई। हम होंगे कामयाब' और 'उम्मीद का उदय' हेल्प ग्रुप्स इस समय अपनी कंसल्टेंसी और उचित जानकारी देते हुए पीड़ित व परिजन के जीवन मे उम्मीद का एक नया सूरज उदय करने में कामयाब हो रहे हैं। बुधवार को दोनो ग्रुपो के संयुक्त प्रयासों से कोविड19 के इस बुरे दौर में अपनी ऑनलाइन सेवाओं से पूरे देश मे सबका दिल जीतने वाले और मदद का हाथ बढ़ाने वाले सुपर कॉप एडिशनल एस पी शशांक गर्ग के सम्मान में ज़ूम मीटिंग में ऑनलाइन वेबिनार "कोरोना से जंग, एएसपी शशांक गर्ग के संग" का आयोजन किया गया जिसमें श्री गर्ग द्वारा चलाई जा रही देशव्यापी मुहिम के खांके को समझने की कोशिश की गई और उस मुहिम का अनुसरण करने का प्रण लिया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री गर्ग ने अपने सेवारूपी अनुभवों को व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे हम घर बैठे किसी व्यक्ति को सही जानकारी देकर उसकी मदद कर सकते हैं। आज भाजपा के यशस्वी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहु के जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद परिवारो को कोरोना महामारी के चलते बहुत दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा। इस समय को देखते हुए आज वार्ड नं 8 मे राशनकिट वितरण भाजपा कार्यकर्ता शैलेन्द्र यादव ,समाज सेवी प्रशान्त भावरकर, सुभम श्रीवास्तव ने किया । सौसर क्षेत्र में कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस कोरोना महामारी के दौर में सभी पार्टीयो ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कोरोना मरीजो को सेवा के लिए आगे आना चाहिए और आगे बताया कि कमलनाथ एवम नकुलनाथ देश के ऐसे दो नेता है जो सत्ता में न होते हुवे भी छिंदवाड़ा एवम मध्यप्रदेश के कई जिलों में आगे आकर यथासंभव मदत कर रहे है जो कार्य सरकार को करना चाहिए वो कार्य छिंदवाड़ा में कमलनाथ एवम नकुलनाथ द्वारा किया जा रहा है जागरूकता का उदाहरण छिंदवाड़ा जिले के एक युगल ने प्रस्तुत करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सहयोग करते हुए छिन्दवाड़ा नगर के सुक्लूढाना के युवा हिमांशु बरमैया और छापाखाना की रूपाली बरमैया ने मात्र 2 परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम छिंदवाड़ा अतुल सिंह और एसडीएम चौरई ओ.पी.सनोडिया की उपस्थिति में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सादगी पूर्वक विवाह किया। इतना ही नहीं नव दम्पत्ति ने विवाह के अन्य खर्चे से बची हुई राशि में से 11 हजार रूपए की राशि कोविड मरीजों के उपचार के लिए जिला रोगी कल्याण समिति को भी प्रदाय की। अमरावती महाराष्ट्र के एक अस्पताल से 6 रेमडिशिविर के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए छिन्दवाड़ा पुलिस ने एक युबक को पकड़ा है। उसके द्वारा मोबाइल के माध्यम से एक इंजेक्शन 25000 रूपय में देने का प्रचार किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए नगर पुलिस अधीक्षक एवम देहात थाना की टीम को जरूरत मंद बनकर उसे पकड़ने के निर्देश दिये औऱ ठीक वैसे ही आरोपी पुलिस की चंगुल में एक मोटरसाइकिल, मोबाइल व 6 बोटल रेमिडी शिविर सहित पकड़ा गया गुरुवार को छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में कोविड-19 ट्रीटमेंट में लगे डॉक्टर एवं स्टाफ की एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें समस्त जिले के चिकित्सक एवं स्टाफ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ गिरीश रामटेके डीन के द्वारा समस्त चिकित्सक को एवं पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें कोविड-19 इलाज की नवीनतम गाइडलाइन रेमदेसीविर इंजेक्शन, कोविड-19 टीकाकरण और इलाज में ऑक्सीजन का समुचित, रैशनल उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ विकास द्विवेदी वॉइस डीन डॉक्टर विवेकानंद वाघमारे, डॉक्टर संदेश चौधरी प्रतिक राठौर एवं जिले के चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे। जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ आर.आर सिंह को 511100 नगद रु विधायक सुनील उईके के द्वारा सौंपे गए । जिससे कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के इलाज में कमी ना आ सके| कांग्रेस पार्टी द्वारा टीम बनाकर 16 लोगों ने सहायता राशि विधायक सुनील उईके,ने एसडीएम एमआर धुर्वे, को दिया | विधायक सुनील उईके ने बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर आज कांग्रेस कार्यकर्ता नेतागिरी छोड़ जनसेवा में लग गया। वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक के सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कर्मचारियों का स्वास्थ्य चेकउप किया जाकर होमियोपैथिक दवाइयों का वितरण कराया गया एवं काढ़ा पिलाया गया। आज उक्त वार्ड के कर्मचारियों को कोरोना बचाओ किट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में आयुक्त महोदय हिमांशु सिंह, सहायक आयुक्त आर. एस. बाथम, सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी, पंकज यादव, आयुष्मान बेलसरे एवं स्वच्छता कंसलटेंट टीम फ्यूज़न के समक्ष कार्य सम्पन कराया गया। गुरुवार को कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर हर्रई नगर की 5 दुकानों पर कार्यवाही की गई। इन दुकानों द्वारा शटर बंद कर सामग्री विक्रय करते हुए पाए जाने पर दुकानों को सील करने की कार्यवाही तहसीलदार हर्रई वीर बहादुर सिंह धुर्वे, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और नगर पालिका हर्रई के अमले द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इन दुकानादारों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही भी की जायेगी। रोना महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सुविधायें लेने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पडे, इसके लिये ई-संजीवनी ओपीडी की सुविधा मंगलवार से जिले में प्रारंभ हो गई है। जिसके बाद से जिलेवासियों को अब घर बैठे ई-संजीवनी ओपीडी की सुविधा ऑनलाईन मिल रही है। गुरुवार 29 अप्रैल को शाम 6 बजे तक 46 मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। अपै्रल का महीना छिंदवाड़ा के लिए मौत का महिना साबित हो चुका है। 1 अपै्रल से 29 अपैल तक जिला अस्पताल से करीब 900 ाषव कोविड प्रोटोकाल में अंतिम संस्कार के लिए मोक्षधाम और कब्रिस्तान भेजे गए। गुरूवार को भी 28 से अधिक षवों को प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। रोज ही हो रही मौतों का औसत करीब करीब 30 मौतों तक पहुंच गया। जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों से बेड ही नहीं वरन मरच्युरी भी फुल है। दस षव रखने के लिए बनाई गई मरच्युरी में हर दिन करीब 30 से अधिक षव होते हैं जिन्हे एक के बाद एक निगम के षव वाहन से मोक्षधाम तक पहुंचाया जाता है। आज भी 60 से अधिक पाजीटिव मिले है और 2 ही मौतों को कोरोनॉ से दर्ज किया गया है।