क्षेत्रीय
देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन से लेकर पोला ग्राउंड तक पुलिस ने एक मार्च निकाला। जिसमें कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल सहित समस्त पुलिस अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल थे।गौरतलब है कि राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विद्यार्थियों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें निबंध लेखन,वाद विवाद,पोस्टर प्रतियोगिता के साथ अन्य प्रतियोगिताएं शामिल थी। नागरिकों को राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।