क्षेत्रीय
रतलाम में नगर निगम द्वारा लॉकडाउन खोलने के बाद मोहल्लों में फेरी लगाकर सब्जी व फल वालों के लिए बिक्री पंजीयन किया जा रहा है..लेकिन कालिका माता स्टेज पर हो रहे पंजीयन दोपहर बाद बंद होगए जिससे कई गरीब सब्जी विक्रेता शेष रह गए थे! उन्होने अपनी समस्या शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं प्रदेश सेवादल सचिव रजनीकांत व्यास कोबताइ!जिसके बाद कटारिया ने इस संबंध में निगम आयुक्त औरउपायुक्त से बात कर मानवता को ध्यान में रखते हुए सभी का पंजीयन करने का आग्रह किया! जिस को मानते हुए नगर निगम द्वारा पुनः सूची बनाकर शेष बचे हुए विक्रेताओं का पंजीयन किया