क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश के विदिशा के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में RTI कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गुरूवार की देर शाम शहर के व्यस्तम इलाके रामद्वारा क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर के अंदर मुखर्जी नगर निवासी 40 वर्षीय रंजीत सोनी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद आरोपी भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे घटना क्रम को लेकर कांग्रेस के सूचना के अधिकार प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष पुनीत टंडन ने इस घटना की निंदा की है।