क्षेत्रीय
30-Mar-2022

MP में देशी चीयर गर्ल्स का डांस IPL मैचों में चीयर लीडर्स का डांस करना आम है, लेकिन ये नजारा मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है, जब किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में चीयर गर्ल्स ने ठुमके लगाए हों। छतरपुर जिले के राजनगर में बमीठा प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। फाइनल मैच में देशी चीयर गर्ल्स को बुलाया गया। चीयर गर्ल्स को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शकों का ध्यान भी क्रिकेट मैच से ज्यादा चीयर गर्ल्स पर रहा। भोपाल में B.Pharma स्टूडेंट का शव मिला भोपाल के आनंद नगर इलाके में बी.फार्मेसी के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके गले में गमछा कसा मिला है। नाक-मुंह में खून के निशान हैं। पीएम करने वाले डॉक्टर ने अपनी शुरुआती ओपिनियन में सुसाइड का मामला बताया है। हालांकि पुलिस का कहना कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। इधर, छतरपुर से आए छात्र के छोटे भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उसने किसी करीबी दोस्त ने उसकी हत्या की होगी। 4 साल की मासूम को लगा करंट, मौत भोपाल के कोलार इलाके में चार साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। बच्ची ने खेल-खेल में पानी गर्म करने वाली रॉड ( एमर्सन रॉड ) पकड़ ली। करंट लगने से वह बेसुध हो गई। पड़ोसी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। MP में रात में भी बढ़ी गर्मी मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सूखी हवाओं की वजह से दिन-रात के पारे चढ़ने लगे हैं। इस वजह से कई शहरों में दिन में पारा 42 डिग्री और रात में 21 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।


खबरें और भी हैं