क्षेत्रीय
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने दमोह उपचुनाव से पहले सभी को चौका दिया है। उपचुनाव में प्रचार तेज होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक मुकेश नायक ने प्रचार करने से लगभग इनकार कर दिया है। उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी एवं भाई भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान मुकेश नायक ने कहा कि वह केवल कांग्रेस पार्टी ही नहीं बल्कि राजनीति से सन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। मुकेश नायक का कहना है कि वह पहले से ही ईश्वर की सेवा में लगे हुए हैं, आगे भी इसी रास्ते पर चलेंगे और प्रभु श्रीराम की कथा करेंगे।