क्षेत्रीय
03-Apr-2022

हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होने के अवसर पर मोबाइल एसोसिएशन द्वारा स्थानीय मानसरोवर काम्प्लेक्स में शुक्रवार देर शाम भगवान श्री राम की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने महाआरती में हिस्सा लिया। चैत्र नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के अवसर पर जन चेतना मंच के द्वारा महाराणा प्रताप चौक में शनिवार को डीजे नाइट और महा आरती का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने शिरकत की। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर गुलाबरा क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की गई। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आज 9वी कक्षा में चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 751 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वही डिंडोरी में संस्कृत आवासीय विद्यालय के लिए 8 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। चैत्र नवरात्र के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा अष्टमी पर्व पर मातृ शक्ति पूजन और महिलाओं के लिए गरबे का आयोजन किया जा रहा है। इसकी रूपरेखा बनाने के उद्देश्य से रविवार को भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के समस्त मंडलों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा भमोरे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे चेट्रीचंड्र भगवान झूलेलाल की जयंती के अवसर पर रविवार को सिंधी समाज के द्वारा सिंधु भवन मोहन नगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 185 से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज होने के साथ उन्हें दवाइयां वितरित की गई। इस मौके पर डॉक्टर कृष्ण हरजानी,नंद किशोर,डोडानी,संजय लालवानी, तुलसीदास परसवानी, घनश्याम पंजवानी, सुनील वाधवानी सहित सिंधी समाज के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा। गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्री ग्रेजुएट और स्प्राउट्स डिजिटल के द्वारा ऑटो एक्सपो के तहत स्थानीय दशहरा मैदान में ग्वालियर की तर्ज पर वाहन मेले का आयोजन किया गया था। जिसका रविवार को समापन हुआ। इस वाहन मेले में 250 से अधिक टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की बिक्री हुई है। रविवार देर शाम वाहन मेले में मेकअप आर्टिस्ट,लाइव स्टेज परफॉर्मेंस का ग्रैंड फाइनल हुआ। इस मौके पर प्री ग्रेजुएट और स्प्राउट्स डिजिटल के वैभव वैश्य, उज्जवल कावले, महेंद्र सिंह ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा। पेंशनर्स भवन में रविवार को मध्यप्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषद की संगोष्ठी हुई। जिसमें विभिन्न साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। ग्राम खंसवाडा में नर्मदा मिशन के स्वयंसेवकों के द्वारा तालाब का जीणोद्धार करते हुए साफ सफाई की गई और क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। श्री बगलामुखी माता मंदिर सेवा समिति के द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर और बगलामुखी माता मंदिर बरारीपुरा की स्थापना दिवस की कड़ी में नौ दिवसीय देवी महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर देवी पुराण की कथा सुन रहे है। चैत्र नवरात्र पर शहर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। बड़ी माता मंदिर, छोटी माता मंदिर, सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा भजन कीर्तन और जस का किया जा रहा है। नगर पालिक निगम के द्वारा एक तरफ शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट बस स्टैंड के सामने पाटनी काम्प्लेक्स क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां पर नाली 15 दिन से टूटी पड़ी है। जिसका गंदा पानी लगातार सड़क पर बह रहा है । परंतु उसके बावजूद भी निगम के जिम्मेदार इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। इसे लेकर क्षेत्रीय नागरिक और व्यापारियों दोनों में गहरा आक्रोश है।


खबरें और भी हैं