भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश के गुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना सामने आई है । यहां गुना के जंगलों में शिकारियों को रोकने गई पुलिस पर ताबड़तोड़ हमला किया गया जिससे आरोपियों से मुठभेड़ करते हुए तीन पुलिसकर्मी कि शिकारियों ने हत्या कर दी । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत बैठक बुलाई बैठक के बाद उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई। और जांच चल रही है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इस घटना में शहादत देने वाले हमारे पुलिस के साथी राजकुमार जाटव, नीरज भार्गव, सिपाही संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी। इन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने आपको न्योछावर किया है। पुलिस के साथीयों को शहीद का दर्जा देकर इनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपये सम्मान निधि दी जायेगी। और परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जायेगा। और पूरे सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार होगा। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब करने पर सीएम ने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटा दिया है । 2.गुना में शिकारियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर आई जी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है । ग्वालियर से अनिल कुमार शर्मा को भोपाल पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है । और डी श्रीनिवास वर्मा को ग्वालियर का नया आईजी बनाया गया है । गौरतलब है कि 3 पुलिसकर्मियों की हत्या की खबर लगने के बावजूद भी ग्वालियर आईजी अनिल कुमार शर्मा विलंब से घटनास्थल पर पहुंचे थे जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है । 3.गुना जिले में शिकारियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद आज सुबह सीएम चौहान ने एक बैठक बुलाई थी। इसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना शामिल हुए और गुना जिले के अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली ।गौरतलब है कि मुठभेड़ में शहीद हुए एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार नीरज भार्गव और सिपाही संतराम मीणा के अलावा एक शिकारी मारा गया है। घटना में सात शिकारी शामिल होने की बात सामने आई है जिनमें से एक शिकारी की मौत हो गई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घटना की पूरी जानकारी दी । 4.एमपी के गुना में शिकारियों द्वारा तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सियासत भी गरमा गई है । कांग्रेस ने इस पूरी घटना को लेकर शिवराज सरकार को जिम्मेदार बताया और प्रदेश में अन्य घटनाओं के उदाहरण देते हुए कानून व्यवस्था को फेल बताया । कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस पूरी घटना के बाद गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए और नहीं तो मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए । 5.भोपाल के कमला नगर थाना में आज सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पास थाने में पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। छेड़छाड़ के मामले में युवक को लॉकअप में रखा गया था जहां उसकी लाश मिली। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए शव परीक्षण गृह भेजा गया। बताया जाता है कि सबरी नगर के गोलू सारथी को शुक्रवार को पुलिस भाभी से छेड़छाड़ के आरोप में कमला नगर पुलिस थाने लाई थी। उसे रात को थाने के लॉकअप में रखा गया था। रातभर वह लॉकअप में ही रहा लेकिन अलसुबह साढ़े पांच बजे वह लॉकअप के भीतर कुंदे के सहारे फांसी लगी हुई हालत में पाया गया। पुलिस का कहना है कि फांसी लगाने के लिए उसने कंबल को फाड़कर रस्सी के रूप में इस्तेमाल किया। कंबल के टुकड़े से उसने कुंदा में फंदा लगाकर आत्महत्या की।