क्षेत्रीय
01-Apr-2022

1 भाजपा जिलाध्यक्ष ने शराब दुकान में जड़ा ताला, लंबे समय से क्षेत्रवासी कर रहे थे शराब दुकान बंद करने की मांग 2 जल्द होगा टीवी सेंटोरियम पुल का निर्माण, क्रेन की मदद से रखे गए गर्डर 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की परीक्षा पर चर्चा, ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में जिले के विद्यार्थी भी हुए शामिल 4 घोटाले को लेकर युवक कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, राजीव भवन में भी जिला युवक कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस 5 रामनवमी को लेकर हिंदु उत्सव समिति ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, शहर भर में धूमधाम से होगा राम जन्म उत्सव 1 वार्ड नंबर 3 शिक्षक कॉलोनी में क्षेत्रवासियों के द्वारा बीते लंबे समय से शराब दुकान हटाए जाने की मांग की जा रही थी । शुक्रवार को क्षेत्रीय महिलाओं ने एकत्रित होकर शराब दुकान में ताला जड़ दिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी आंदोलनकारियों के समर्थन में नजर आए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने शराब दुकान में ताला लगाने के बाद आंदोलनकारी महिलाओं को चाबी दे दी। 2 रेलवे विभाग की सेफ्टी अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को टीवी सेनिटोरियम खजरी मार्ग पर बनने वाले आरओबी पर क्रेन की मदद से गर्डर रखें गए। जिसके बाद अब जल्द ही पुल निर्माण कार्य में तेजी आएगी। 3 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली से परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की। इस कार्यक्रम का डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़ पर सीधा प्रसारण किया गया जिसे जिले के लगभग 2 लाख 27 हजार 154 विद्यार्थियों ने देखा और सुना । प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल स्थित मॉडल स्कूल से सहभागिता कर विद्यार्थियों से सजीव संवाद किया ।बता दे कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छिन्दवाडा जिले के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इस कार्यक्रम को देखने और सुनने की व्यवस्था की गई थी । 4 जिला युवक कांग्रेस के द्वारा व्यापम भर्ती घोटाला, पुलिस आरक्षक फर्जीवाड़ा, शिक्षित युवाओं का पलायन ,शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राजीव भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहाके ने केंद्र और राज्य सरकार पर गंभीर अनियमितता के आरोप लगाए। 5 नागपुर रोड स्थित निजी लॉन में हिंदू उत्सव समिति द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी हिंदू संगठन और राजनीतिक संगठन ने एकत्रित होकर राम जन्म उत्सव को छिंदवाड़ा में भव्य एवं ऐतिहासिक तरीके से मनाने के लिए रूपरेखा मनाई। इस अवसर पर समिति ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी। चैत्र नवरात्र और रमजान शुरू हो रहे हैं।आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी विवेक अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते 21 दिन से जेल बगीचे में हड़ताल पर बैठी हुई है। शुक्रवार को बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने स्थानीय फव्वारा चौक में धरना देकर रैली निकाली और प्रदेश सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। मां कर्मा सेवा समिति के द्वारा खेड़ापति माता मंदिर मेन रोड गांगीवाड़ा में शुक्रवार को सामाजिक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें साहू समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। जुन्नारदेव में देशी,अंग्रेजी शराब दुकान मुख्य मार्ग चर्च वार्ड नंबर 17 में खुलने का विरोध वार्ड वासियों और पार्षद द्वारा किया गया। प्रशासन के नाम भी क्षेत्र वासियों ने ज्ञापन सौंपा है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं के अनुसार लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने और ऋण वितरण करके रोजगार की सुविधा मुहैया कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ सुमन ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


खबरें और भी हैं