क्षेत्रीय
26-Dec-2020

1 नोएडा में स्टेट साइबर सेल के एसआई और आरक्षक द्वारा किये गए रिश्वतकांड की जाँच पूरी हो गई है। स्टेट साइबर सेल, भोपाल के एसपी गुरुकरण सिंह द्वारा की जा रही जाँच में दोनों एसआई और एक आरक्षक ने अपने बयान में कहा है कि रिश्वत की माँग अफसरों के इशारे पर की गई थी। जाँच पूरी करने के बाद एसपी श्री सिंह भोपाल रवाना हो गए। सूत्रों की मानें तो एसपी श्री सिंह अपनी जाँच रिपोर्ट सोमवार तक एडीजी ए. सांई मनोहर को पेश कर देंगे, जिसके बाद स्टेट साइबर सेल के कई और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। सूत्रों के अनुसार स्टेट साइबर सेल जबलपुर में पदस्थ अफसरों की भूमिका इस पूरे मामले में काफी संदिग्ध है। घटना के दिन एसआई पंकज और राशिद से जबलपुर में बैठे अधिकारी निरंतर फोन पर सम्पर्क में रहे। इसकी पूरी हकीकत जानने अब कॉल डिटेल खंगाली जाएगी। 2 नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भानतलैया जोन कार्यालय का घेराव किया। नगर कांग्रेस इस समय ठप पड़े विकास कार्यों और नगर निगम की मशीनरी द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर शहर में चरणबद्ध आंदोलन चला रही है। इसी तारतम्य में कांग्रेसजन आज भानतलैया जोन कार्यालय का घेराव करने के लिये पहुंचे। 3 मध्य पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वसूली का अभियान तेज कर दिया है। बकाया बिजली वसूली के लिये बिजली विभाग के अमले ने आज रानीताल इलाके में कुछ घरों के कनेक्शन काट दिये। इस दौरान अमले को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि भले ही शहर अन लॉक हो गया है पर लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। महंगाई भी बढ़ रही है सबके सामने समस्या पेट की आग बुझाने की है। इस माहौल में बिजली कनेक्शन काटना उचित नहीं है। 4 रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी अपना 31वां दीक्षांत समारोह डिजिटल करने जा रही है। कोरोना संक्रमण का देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है। इससे पहले मार्च 2020 में दीक्षांत समारोह आयोजित होना था लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से इसे टाला गया। अब लगातार हो रही देरी के बाद प्रशासन ने डिजिटल दीक्षा समारोह करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। जनवरी 2021 में ये कार्यक्रम आनलाइन किया जाना है। यूनिवर्सिटी दीक्षा समारोह को आनलाइन कर करीब 18 लाख रुपये की बचत करने जा रही है। इससे पूर्व करीब 20 लाख रुपये का खर्च अनुमानित था। जिसे बचाने के लिए प्रशासन ने सादे समारोह में ही दीक्षा समारोह कराने जा रहा है। इसमें अतिथि बिना उपस्थिति हुए ही कार्यक्रम में शामिल हो जाएंगे। समारोह में विद्यार्थियों को भी डिग्री देने के लिए वर्चुअली मंच में प्रवेश दिया जाएगा। भीड़ नहीं होगी। सीधा प्रसारण आनलाइन होगा। 5 मप्र पर्यटन निगम में लंबे वक्त बाद पर्यटकों की हलचल तेज हुई है। करीब 10 माह बाद पर्यटन क्षेत्र में फिर से पुरानी रौनक लौटी है। 2020 की बुरी यादों को भुलाने के लिए लोग 2021 का जश्न धूमधाम से मनाने में जुटे हैं। परिवार के साथ पर्यटक जंगल सफारी या रोमांचक इलाकों में छुट्टिया बिताने पहुंच रहे हैं। हालत ये है कि मप्र पर्यटन निगम के सारे होटल में बुकिंग फुल हो गई है। जबलपुर रीजन के सभी 11 होटल लगभग फुल है। क्षेत्रीय अधिकारी मप्र पर्यटन निगम सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय से बुकिंग की भारी डिमांड बनी हुई है। जबलपुर के करीब बरगी और भेड़ाघाट पर्यटक स्थल पर भी होटल में बुकिंग लगभग फुल है। पर्यटन विभाग के अनुसार नया साल के पहले रविवार तक इन दोनों ही स्थलों पर अधिक भीड़ होती है शहर से नजदीक होने के कारण लोग यहां छुट्टिया मनाने पहुंचते हैं। 6 रेलवे द्वारा जबलपुर से कटनी के बीच आज छह घंटे का ब्लाक लिया गया। यह ब्लाक सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक रहा इस वजह से कटनी की ओर से आने वाली सात ट्रेनें जबलपुर नहीं पहुंच पाईं। दरअसल कटनी-जबलपुर रेल खंड पर स्थित निवार एवं हिरन नदी के पुल पर काम करने के लिए रेलवे अप व डाउन ट्रैक को करीब छह घंटे तक बंद रखा। इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने, कटनी में ही रद्द कर दिया गया। 7 जबलपुर स्थित खजरी खिरिया बायपास स्थित खंडहरनुमा गोदाम से पकड़े गए नकली खाद बनाने के कारखान पकड़े जाने के बाद अब और नए नए खुलासे हो रहे है, जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि कारखाने के संचालक मंयक खत्री द्वारा नकली खाद बनाई जाती रही, इसके बाद बड़ा भाई महेश खत्री एमपी सहित चार राज्यों के किसानों को नकली खाद् की सप्लाई करता रहा, दूसरी ओर माढ़ोताल पुलिस ने मामले में एक और आरोपी को हिरासत में लिया है, जिसके पास से नकली खाद् व कीटनाशक बरामद किया गया है. 8 शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह भगवान भरोसे चल रही है। शुक्रवार को ब्लूम चैक का ट्रैफिक सिग्नल ठप पड़ गया था। सिग्नलों का मेंटेनेंस देखने वालों ने सिग्नल सुधारने से इंकार कर दिया। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस का एक कर्मचारी मैन्युअली चैराहे पर यातायात कंट्रोल करते नजर आया। आज भी ब्लूम चैक पर याता को मैन्युअली नियंत्रित किया गया। बंदरिया तिराहा, दमोहनाका चैक के बाद अब ब्लूम चैक जैसे मुख्य चैराहे का सिग्नल खराब होना, शहर का दुर्भाग्य है। सिग्नलों का रखरखाव देखने वाले विनय श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी लाखों की पेमेंट स्मार्ट सिटी कार्यालय में अटकी पड़ी है। इससे वे कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रहे हैं। महीनो से वे स्मार्ट सिटी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, ताकि कर्मचारियों को वेतन दिया जा सके, लेकिन राशि न मिलने से कर्मचारी काम छोड़कर जा चुके हैं, जिससे ट्रैफिक सिग्नलों का मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है। 9 सर्दी के सीजन में जबलपुर में मौसम का मिजाज फिलहाल नरम-गरम बना हुआ है। तीन दिन तक ऊपर की ओर चढ़ रहा पारा अब नीचे जाने लगा है। गत रात न्यूनतम पारा एक बार फिर सात डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। एक दिन पहले 7.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया पारा गिरकर 6.4 पर आ गया है। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं ने जबलपुर में भी गलन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक साल की विदाई शीतलहर से होगी। उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का असर जबलपुर में भी दिखने लगा है। हालांकि धूप निकलने की वजह से दिन में ठंड से राहत मिल जा रही है। आज सुबह से चल रही हवाओं ने घर के अंदर पूरे दिन गलन का अहसास कराया। शहर में न्यूनतम पारा सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है। आद्र्रता भी 94 प्रतिशत सुबह की दर्ज हुई।


खबरें और भी हैं