1 बालाघाट जिले के ग्राम वन समिति सदस्य के पूरे सहयोग के बावजूद वन विभाग वन को बचाने में अपनी असमर्थता जताते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है... जिला बालाघाट के बिरसा तहसील में.. जहां वन परिक्षेत्र बिरसा के अंतर्गत ग्राम बोरी में कुछ दबंगो के द्वारा वन विभाग को लगातार आंखे दिखाने का काम चल रहा है। दबंगो के डर से वन अमला भी खामोश हो चुका है और अतिक्रमण को हटाने में कोई रुचि नही दिखा रही है। हांलाकि इस मामले में वन मंडलाधिकारी बृजेन्द्र श्रीवास्तव ने भी चुप्पी साधी हुए रखे है क्योकि ग्रामीणो की शिकायत पर उन्होने अतिक्रमणकारियो पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की है। 2 बालाघाट समाजसेवा के क्षेत्र में हमेंशा बढचढ कर हिस्सा लेने वाली प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन बोरी लालबर्रा की टीम ने वनांचल आदिवासी क्षेत्रो में रहने वाले जरूरतमंदो की जरूरते पूरी करने के लिये सर्वाधिक ३४ शिविरो का आयोजन कर चुकी है। इस संबध में महेन्द्र मेश्राम ने बताया कि कोरोना महामारी में जब लोग लॉकडाउन से आर्थिक रूप से तंग आ चुके थे। उस दौरान आईएएस मुकेश मेश्राम के दिशा निर्देश पर आदिवासी अंचल के दुर्गमए पहुंच विहिन गांव में जाकर खाद्यान का कीट एवं अन्य सामाग्रीयों का वितरण किया गया । 3 अवैध मदिरा विनिर्माण ए परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम पायली मे नाला किनारे अलग अलग स्थानो से लगभग ८३० किलो महुआ लाहन कुल ५८ हजार १०० रूपए की शराब को जप्त किया । 4 नव वर्ष के पूर्व 31 दिसंबर को बालाघाट जिले के आदिवासी क्षेत्र सोनगुड्डा पंचायत के सुकालपाट टोला में खुशियां बांटने पहुंची, अपना परिवार के 13 सदस्यों टीम ने आदिवासी परिवारों को नए कपड़े, गरम कंबल, स्वेटर, जैकेट, बच्चों को मिठाईयां आदि सामग्रीयां भेंट आदिवासी परिवारों के साथ नए वर्ष का आगाज और स्वागत किया। इस दौरान जब अपना परिवार की टीम सुकलटोला पहुंची, तो आदिवासी महिला पुरुषों ने पारंपरिक कर्मा नृत्य की प्रस्तुति के साथ ग्राम में अपना परिवार की आवभगत की और शाकाहारी स्वादिष्ट स्नेहभोज भी कराया। 5 अभी भी कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है ..जिले में भी कोरोना के मरीज हर रोज मिल रहे है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वेक्सीन तैयार की जा रही है, लेकिन अभी वेक्सीन लगाने अनुमति नहीं मिली है। वैक्सीन के स्टोरेज को लेकर जिला स्तर पर भी एएनएम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद वेक्सीन आने पर इसे लगाने के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। 6 1 जनवरी को जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और जिला हॉकी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाठक का जन्मदिन नगर में विभिन्न स्थानो में मनाया गया। जहां उनके चाहने वालो ने उनके दीर्घायु और यशस्वी जीवन की कामना की। नगर में विभिन्न जगह सहित मंसुरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा मनाये गये जन्मदिन समारोह में समाजसेवी राजेश पाठक ने शिरकत कर अपने जन्मदिन का केक काटा और स्नेहीजनों का आभार व्यक्त किया। 7 बालाघाट साल के पहले दिन तय कायक्रम के अनुसार महाविद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो गई। इस दौरान प्रथम चरण में १ जनवरी से प्रैक्टिकल कक्षाएं शुरू कर दी गई है। हांलाकि पहला दिन होने की वजह से महाविद्यालयों में ५से १० फिसदी छात्रों की ही उपस्थिति रही उम्मीद यही लगाई जा रही है कि आगामी दिनों में अल्टरनेट व्यवस्था के तहत छात्र अपने बैच वाइज पीरियड अटेंड करने के लिए महाविद्यालय पहुंचेगे। लंबे समय के बाद कॉलेज खुलने से छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह दिखा बहुतायात छात्र-छात्राओं को कॉलेज खुलने की जानकारी नहीं होने के कारण कॉलेज में नही पहुंच पाये छात्र-छात्राओं को जैसे-जैसे जानकारी लगेगी कॉलेजों में छात्रों का पहुंचना प्रारम्भ हो जाएगा।