क्षेत्रीय
12-Jun-2021

निजी अस्पताल की पर्दे के पीछे घंटो तक चली जांच शादी में जाने निकले अधेड़ का फांसी में लटका मिला शव और मौसमी फलों से बाजार हुआ गुलजार, फलों के राजा आम और जामुन की बढ़ी आवक 1 कोरोना संक्रमण काल में जहां नीजि चिकित्सको के द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो के ईलाज के लिये परहेज किया जा रहा था, वही नगर स्थित एक चर्चित निजी अस्पताल में, मरीजो के ईलाज के नाम पर भारी भरकम लूट खसोट की गई। लेकिन मरीज व उनके परिजन शिकायत करने की हिम्मत नही जुटा पायें। लेकिन आज अचानक, ड्रग विभाग की टीम उक्त अस्पताल परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर पहुंची। जहां टीम ने पर्दे के पीछे घंटो तक जाचं की और कुंछ सेंपल भी लियें। आपको बता दे, नगर का सुप्रसिद्ध आरोग्य मल्टी-स्पेशिलिटी हास्पिटल, एक ऐसा निजी अस्पताल है जो कोरोना काल में मरीजो के उपचार के लिये खूब सुर्खियों में रहा। यंहा भीतर से आये दिन मरीजो के हित व अनहित की खबरे बाहर आती रही। लेकिन आज ड्रग विभाग की टीम पहुंचते ही शहर में हडकंप सा मच गया। जानकारी अनुसार उच्च स्तर से मिली गोपनीय सुचना पर आज ड्रग विभाग बालाघाट की टीम, आरोग्य मल्टी-स्पेशिलिटी हास्पिटल बालाघाट में संचालित मेडिकल स्टोर में ड्रग की जाचं करने पहुची थी जहां पर्दे के पीछे घंटो तक जाचं चली और अंत में जाचं टीम मेडिकल स्टोर से कुछ दवाईयों कें सेंपल लेकर लौटी। इस संबध में मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए नवागत ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे ने कहा कि हमें कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है, यह सिर्फ रूटीन जांच थी 2 भांजी के शादी में शामिल होने घर से निकला 45 वर्षीय अधेड़ का शव घोटी में वैनगंगा नदी किनारे नीम के पेड़ पर फांसी में लटका मिला। उक्त मामला खैरलांजी थाना क्षेत्र के ग्राम घोटी की है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर मृतक सहसराम पिता नत्थूलाल बाहेश्वर ४५ वर्ष का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही कर मर्ग कायम किया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। बताया गया कि मृतक शराब पीने का आदी था जो ग्राम सिकन्द्रा वारासिवनी में अपनी भांजी की शादी में जाने के लिए घर से अकेला ही निकला था, लेकिन शादी कार्यक्रम में नहीं पहुंचा। 3 जिले में इन दिनों मौसमी फलों से बाजार गुलजार दिखाई दे रहे है। जून माह के प्रारंभ से प्री मानसून की जिले में आमद होते ही जिला मु यालय के आस-पास के ग्रामीण अंचलों से आम व जामुन का विक्रय करने ग्रामीण कृषक मु यालय में पहुंच रहे है। नगर मु यालय में बाजार एवं प्रमुख चैराहों पर फलों का राजा आम, जामुन, लिची, पपीता की दुकानें सजी दिखाई दे रही है। मौसमी फलों को खरीदने दुकानों में ग्राहकों की भी भीड़ रहती है। 4 11 जून को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के किसी भी मरीज का सेंपल कोरोना पाजेटिव नहीं पाया गया हैं। वहीं 11 कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस प्रकार जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 49रह गई है। 5 बालाघाट पुलिस जल्द ही आॅनलाईन ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर सकती है जो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोगों को लाखों की चपत दे चुके है। इस मामले में बालाघाट पुलिस को कुछ जरूरी सुराग मिले है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले से जुड़े गिरोह को पकड़ने विभिन्न राज्यों में तीन से चार टीमों को रवाना कर दिया है।सूत्रों की माने तो कोरोना संक्रमणकाल के दौरान विभिन्न कंपनियों के मोबाईलों की आॅनलाईन खरीदी बड़े पैमाने पर की गयी। इस मामले में भोपाल के व्यक्ति ने बालाघाट में दर्जनों मोबाईल विक्रेताओं को सैकड़ों मोबाईल बेचें। लेकिन उन्हे यह मालूम नहीं था कि जिन कंपनियों के मोबाईल खरीदकर व्यापारियों को बेच रहे थे, वे के्रडिट कार्ड के माध्यम से आॅनलाईन ठगी के रूपयों से बुक कराए जा रहे थें। इसका खुलासा तब हुआ जब ऐसे ही एक मामले की जांच में के्रडिट कार्ड के माध्यम हजारों मोबाईल खरीदे जाने का सच सामने आया। इसमें थर्ड पार्टी के दवारा पहले फर्जी लोगों के नाम से फिलिपकार्ट से सैकड़ों मोबाईल बुक कराए गए और इसका आॅनलाईन पेमेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया गया। जिन के्रडिट कार्डो का मोबाईल की आॅनलाईन खरीदी में उपयोग किया गया। वे किसी और के थे। जिन्हे उनके खातें से पैसे कटने के बाद आॅनलाईन ठगी का अंदेशा हुआ। इस मामले की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई तो इसमें एक के बाद एक कई तार जुड़ते गए। बालाघाट में भी के्रडिट कार्ड से आॅनलाईन ठगी से जुड़े कई मोबाईल व्यापारियों को बेचे गए । जिसका खुलासा भोपाल के एक मोबाईल विके्रता ने किया।


खबरें और भी हैं