उज्जैन में दोस्त की मां से एकतरफा प्यार में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंवासा में रहने वाले 26 वर्षीया गोपाल पिता रामनारायण शर्मा पड़ोस में रहने वाले दोस्त अजय सिसौदिया की मां सीमाबाई से एकतरफा प्यार करता था। अजय के पिता की मृत्यु हो चुकी है। दोस्त होने के कारण अजय के घर गोपाल का आना-जाना था। बेटे से दोस्ती थी, इसलिए सीमा भी गोपाल से पैसों का लेनदेन करती थी। गोपाल गफलत में आकर सीमा से एकतरफा प्यार करने लगा। इसी चक्कर में उसने एक लाख रुपए के करीब सीमा को उधार दे रखा था। पंवासा थाना पुलिस के मुताबिक गोपाल ने जब सीमा पर शादी का दबाव बनाने लगा, तो उसने मना कर दिया। इसी से दुखी होकर गोपाल ने जहर खा लिया।