1 अमरवाड़ा के बजाज शोरूम में काम करने वाले युवक को दोस्त पर भरोसा करना मंहगा पड़ा। बजाज शोरूम में बतौर मैनेजर काम करने वाले युवक प्रशान्त मरावी अमरवाड़ा से छिन्दवाड़ा आ रहा था कि उसके दोस्त राहुल मर्सकोले एक अन्य के साथ उसे लिफ्ट देते हुए छिन्दवाड़ा लाने की बात कहकर चैखडा में उतर कर चाकू से वार करते हुए बैग छीनकर लूट लिया। पुलिस ने कई टीमें बंनाकर राहुल मर्सकोले की खोजबीन की और उसे एक अन्य व्यक्ति सहित गिरफ्तार कर लिया। एसपी द्वारा इस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस में इनके पास से 1लाख 44 हजार रु एक चाकू, व लैपटॉप बेग सहित लूट में इस्तेमाल की गई मोटर साईकिल बरामद की है।बताया गया है कि पीड़ित प्रशान्त के चाकुओं से कई वार होने के कारण उसने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। 2 थाना परासिया के सट्टा बाज राजा उर्फ शोएब पिता सलीम निवासी रिंग टाकीज परासिया जो की थाने का गुंडा बदमाश भी है का अवैध रूप से शासकीय भूमि पर निर्मित मकान को आज ेकउ परासिया, ेकवच परासिया, एवं अनुभाग परासिया के संयुक्त बल की उपस्तिथि मे ध्वस्त किया गया। थाना परासिया का पंजीकृत कुख्यात सट्टेबाज राजा उर्फ शोएब पिता सलीम खान निवासी रिंग टाकीज परासिया जो की थाने क्षेत्र का नामी गुंडा बदमाश भी है।स्थानीय प्रशासन की इस कार्यवाही से और भी अतिक्रमणकारियों में हड़कंप देखी गयी है।।’ 3 सिंचाई काम्प्लेक्स घोटाले कि बरसी मनाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू के नेतृत्व में आज पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला जलाया गया। 4 बढ़ती हुई महंगाई और कमलनाथ पर लगाए अनर्गल आरोपों के विरोध में कांग्रेस ने पुतला फूंक रैली निकाली। पहला पुतला इंदिरा तिराहे पर फूंका गया जबकि दूसरा ईएलसी पर जलाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंकज शुक्ला, जय सक्सेना, पप्पू यादव प्रबल सक्सेना सहित बड़ी संख्या में नेतागण थे। 5 छतीसगढ़ एक्सप्रेस में आमला से पहले एक बोगी जोड़ी जाती थी जिससे लोगो को छत्तीसगढ़ के स्टेशनों तक पहुचने में सुविधा होती थी उसी व्यवस्था को स्थाई रूप से छिन्दवाड़ा तक लाने के लिए जोनल सदस्य एवम अधिवक्ता सत्येंद्र ठाकुर ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया युइके से मांग की थी। जिसे उन्होंने मानते हुए अब रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ एक्स्प्रेस को आमला छिन्दवाड़ा और इतवारी तक चलाने के लिए विचार करनेके लिए कहा है। 6 आज छिंदवाड़ा स्टेशन से जाने वालों की संख्या करीब40, 4055 रूप मिले। आज सिविल अस्पताल से कोविड टीम रेलवे स्टेशन पहुची, जिन्होंने आने जाने वाले यात्रियों का थर्मल टेस्ट किया, सेनेटाइज किया, तथा रेलवे द्वारा लगातार अनाउंसमेंट भी किया गया कि शोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क लगाएं एवम करोना से बचाव करें। 7 कोरोना के प्रति शहर कितना असावधान हो चुका है इस बात का जायजा खुद कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के द्वारा बाजार का भृमण करके लिया गया। महारष्ट्र मे बढते हुए संक्रमण के चलते प्रसाशन चैकन्ना हो चुका है। जहां महाराष्ट्र से आने वाले लोगो की जांच बार्डर पर करने के निर्देश जारी किए गए वही शहर में लोगो को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया। कलेक्टर द्वारा बाजार का भ्रमण करते 2दुकानदारो को बिना मास्क ग्राहकों से डीलिंग करते देख कलेक्टर ने जुमार्ना करने के आदेश भी तत्काल ही दिय्ये। 8 राम मंदिर छोटी बाजार में विश्वकर्मा भगवान की जयंती के अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने हवन पूजन किया गया प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा कर किया। 9 डेनियल सन डिग्री कॉलेज में स्थापना वर्ष के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिवार के द्वारा स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन आज 25 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमके श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ राजेंद्र मिश्रा, डॉ अमिताभ पांडे, डॉक्टर कामना वर्मा, बी एन सहाय, डॉक्टर एस ए ब्राउन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष एलसी इन एमपी के विषप राइट रेवरेंड ई पंचू, तथा संस्था की प्राचार्य प्रो श्रीमती स्मृति हागेल की उपस्थिति में महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ। 10 डाइट में दो दिवसीय सिंपोजियम कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय सचिव हेमंत चाँद के मुख्य आतिथ्य एवं डाइट प्राचार्य मोजेश मेडम की अध्यक्षता में हुआ। हेमंत चाँद ने कहा कि नवाचारों से देश आगे बढ़ता है,नवाचार चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या अन्य कोविड 19 के दौरान मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हुआ है। 11 कांग्रेस के युवा नेता प्रबल सक्सेना का उनके समर्थकों द्वारा केक काटकर मिठाईयां खिलाकर जन्म दिवस मनाया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी दिवंगत प्रदीप सक्सेना के पुत्र हैं। इस अवसर पर उनके समर्थक शंकर गुप्ता अभिषेक गुप्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 12 जिले में दौड़ने वाली सभी बसों में कोरोना गाइड लाइन का पालन नही किया जा रहा है अधिकतर बसों में क्षमता से अधिक सवारियों को ढोया जा रहा है यात्रियों से अभी से ही अधिक किराया वसूली किया जा रहा है । जिससे लोगो मे आक्रोश बढ़ रहा है 13 ’ युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव एवम विद्युत कॉम्पनियों के निजीकरण के में पॉवर इंजीनियर्स के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन धरना देते हुए अपनी मांगों के समर्थन पर आह धरना स्थल पर संगठन पदाधिकारी मुकेश चैरे, जितेंद्र कड़वे, दुर्गेश मालवी, निखिल गावंडे, गोपाल साहू आदि उपस्थित रहे। 14 यंग मॉर्निंग क्रिकेट क्लब दशहरा मैदान के सदस्यों द्वारा गुरुवार को रोहित (रॉबिन) मालवी केप्टन यंग मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के नेतृत्व में टीम के सदस्यों द्वारा दशहरा मैदान में पूर्व सीएम कमलनाथ एव जिले के सांसद बड़े भैया नकुलनाथ के भरोसेमंद झुझारू कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्त्ता, पप्पू यादव शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष का जन्मदिन हर्षोलास के साथ मनाया, 15 छिन्दवाड़ा श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे विजय झाँझरी सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने।इसी के साथ उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाटोदी, महामंत्री राजेश पाटनी, कोषाध्यक्ष अशोक पाटोदी, सहमंत्री योगेंद्र काला, सहकोषाध्यक्ष श्रेयराज पाटनी, बनायें गए। 16 रामाकोना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के गुरुवार को पानी स्वयंसेवकों ने ग्राम रोहना के कन्हान नदी घाट की सफाई की। श्रमदान कार्यक्रम में संजय सीलू ,अभिषेक यादव ,राहुल राने, अभिषेक शेंडे, आयुष कापसे, आदि उपस्थित रहे। 17 अमरवाड़ा नगर के बस स्टैंड में बुधवार को 24 एमबी बटालियन छिंदवाड़ा द्वारा एनसीसी के छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया । जिसमे पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा से एनसीसी लेफ्ट शेखर ब्रम्हे डीडीसी कॉलेज छिंदवाड़ा से लेफ्ट माइकल 24 बटालियन छिंदवाड़ा से कर्नल एस कोले नायक सूबेदार डीएस चैहान जसविंदर विशेष रूप से मौजुद रहे 18 स्थानीय दशहरा मैदान में 27 फरवरी से आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन की तिथि अब आगे बढ़ चुकी है। अब यह आगामी कुछ माह बाद दशहरा मैदान पोला ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक अरुण कृष्ण महाराज की मधुर वाणी के साथ कथा भव्य रुप में किया जाएगा।