क्षेत्रीय
28-Mar-2022

1. 3 महीने में लोहा 23 रुपये महंगा, पेट्रोल और डीजल के भी बढ़ रहे दाम 2. सामान्य से 4 डिग्री अधिक हुआ छिंदवाड़ा का तापमान ,38.4 डिग्री पर पहुंचा पारा 3. मां कर्मा जयंती पर साहू समाज ने निकाली विशाल शोभायात्रा, बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल 4. प्रधानमंत्री गृह प्रवेशम कार्यक्रम में हिस्सा लेने आएंगे प्रभारी मंत्री कमल पटेल, कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की होगी समीक्षा बैठक 5. विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारियों का धरना जारी 1.घर बनाने का सपना अब काफी महंगा साबित हो रहा है इसका सबसे प्रमुख कारण लोहे और पेट्रोल,डीजल का दाम बढ़ना है। जिसका सीधा असर अब निर्माण कार्य के मटेरियल पर भी देखने को मिल रहा है।यही वजह है कि जनवरी माह में 62 रुपये 80 पैसे बिकने वाले लोहे का दाम 3 महीने में ही 85 रुपए हो गया है। जनवरी से मार्च तक लोहे का रेट 23 रुपये बड़ा है। जबकि पेट्रोल और डीजल के दाम भी बीते 15 दिनों में 4 रुपये बढ़ गए है। सोमवार को पेट्रोल का मूल्य 113 रुपये 59 पैसे और डीजल का दाम 96 रुपये 92 पैसे था। 2.मार्च का महीना शुरू होते ही सूरज अपने तीखे तेवर दिखाने लगा है। इस बार जिले में गर्मी सामान्य तापमान से ज्यादा चल रही है। यही वजह है कि शहर में लू की लपट तेज है। सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।जबकि न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज हुआ है। इसके पहले तक मार्च महीने में छिंदवाड़ा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री जाता था। परंतु इस बार पारा 38.4 तक पहुंच गया है। भीषण गर्मी के चलते शहर में शीतल पेय पदार्थों की बिक्री तेज हो गई है। इसी क्रम में नींबू पानी, लस्सी, तरबूज, गन्ना सेंटर आइसक्रीम कार्नर में लोगों की भीड़ लगने लगी है। 3.साहू समाज के द्वारा मां कर्मा जयंती के अवसर पर स्थानीय परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं के द्वारा मां कर्मा की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस पूजा लॉज पहुंची। इस अवसर पर साहू समाज के नरेंद्र साहू सहित समस्त समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 4.प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास और छिन्दवाडा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल 29 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित ग्राउण्ड पर पहुंचकर वे 11 बजे प्रधानमंत्री गृह प्रवेशम कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । इसके बाद कलेक्ट्रेट में विभागीय समीक्षा बैठक के साथ ही अन्य कार्यक्रम में भी प्रभारी मंत्री हिस्सा लेंगे। 5.आशा उषा कार्यकर्ताओं के द्वारा 10 हजार रुपये मानदेय बढ़ाने के साथ ही अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। आशा उषा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर 2 दिन से सांकेतिक धरने पर बैठी थी। उनका कहना है कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा आशा उषा कार्यकर्ताओ की मांगे 6 अप्रैल तक पूरी नहीं की जाती है तो वे 7 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी करेंगे। b. मध्यान भोजन यूनियन कर्मियों के द्वारा आज जेल बगीचे में एक दिवसीय धरना देकर अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मध्यान भोजन कर्मी यूनियन के द्वारा मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगे शामिल थी। c.9 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा जिला प्रशासन को प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पेंशनरों में अपनी विभिन्न समस्याओ का निराकरण करने की मांग प्रदेश सरकार से की है। break d.मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेल बगीचे में हड़ताल पर बैठा हुआ है। सोमवार के दिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहकारी समिति के कर्मचारियों और सदस्यों से मुलाकात करने पहुंचे। जिन्होंने सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ की मांगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के जरिए विधानसभा और लोकसभा में उठाने की बात कही है। e.ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन और मध्य प्रदेश बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा बैंकों का निजीकरण करने के विरोध में सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू की गई है। परासिया रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने संगठन के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई f.सोमवार को सौसर एसडीएम को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सौसर प्रबंधक के द्वारा हितग्राहियों से किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, आवेदकों द्वारा प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में सेंट्रल बैंक सौसर की शाखा प्रबंधक को तत्काल हटाए जाने की मांग की गई है। पीजी कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवको के लिए सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन लहगडुआ में किया गया था। जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेवकों के द्वारा नशे के दुष्परिणाम क्षेत्रवासियों को बताए गए। जिला हॉकी संघ के तत्वाधान में चल रही हॉकी प्रतियोगिता मैच में आज फ्रेंड्स क्लब और प्रिंस क्लब के बीच मैच खेला गया। फ्रेंड्स क्लब ने 5-0 से मैच जीता। इस अवसर पर प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, जेपी सिंह,धर्मेंद्र मिगलानी, इंद्रजीत सिंह बैस सहित अन्य लोग शामिल थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं से संबंधित क्रियान्वयन के आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर के द्वारा दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण, एडीएम ओमप्रकाश सनोडिया सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे। जुन्नारदेव में साहू समाज ने नगर के वार्ड नं 01 माँ कर्मा चौक संतोषी माता प्रांगण में माँ कर्मा जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जिन्होंने विशाल शोभायात्रा निकालने के साथ ही विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए।


खबरें और भी हैं