क्षेत्रीय
06-Apr-2021

आज दिनांक 06 अप्रैल-2021 को पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आमजन को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सीहोर एस एस चौहान ने बुदनी थाना क्षेत्र के बुदनी घाट, सब्जी मण्डी मार्केट से अभियान शुरू करते हुए थाना शाहगज चौराहा पर भी कोरोना से बचाव व सरकार की ओर से जारी एडवायजरी का पालन करने के साथ ही आमजन से पालन करवाने समझाईश दी गई साथ ही सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने हेतु बताया गया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव, एसडीओपी बुदनी एस.एस.पटेल, डीएसपी महिला अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, थाना प्रभारी शाहगज नरेंद्र कुलस्ते, प्रभारी यातायात सबेदार प्राची राजपूत एवं अन्य साथी मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं