क्षेत्रीय
20-May-2021

विधायक शैलेंद्र जैन ने किया आक्सीजन बैंक का शुभारंभ सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने इस महामारी के दौर में लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आज एक ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ इस नंबर पर 9425170511, जिस पर लोग अपनी मांग रख सकते हैं और उन्हें चिकित्सक की सलाह पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा। विधायक जैन ने बताया कि आज हम बहुत ही पवित्र और पुण्य भाव से इस ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ कर रहे हैं विगत दिनों मकरोनिया में आयोजित जैन समाज के ऑक्सीजन बैंक के शुभारंभ कार्यक्रम से हमें इसकी प्रेरणा मिली, उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि हम हर जिले हर विधानसभा में ऑक्सीजन बैंक खोलें ताकि विपरीत परिस्थितियों में लोगों को ऑक्सीजन के अभाव में अपने प्राण ना त्यागना पड़े।


खबरें और भी हैं