क्षेत्रीय
26-Apr-2022

कॉलेज की तर्ज पर अब स्कूलों में भी रैगिंग होने लगी है। जिसमें जूनियर विद्यार्थियों के साथ जमकर मारपीट की जा रही है। आलम यह है कि जूनियर अब स्कूल जाने से भी डर रहे हैं। ऐसा ही मामला जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोड़ी में देखने को मिला है, स्कूल में पढऩे वाले कक्षा नवमी के दस से अधिक छात्रों ने अपने साथ रैगिंग और सीनियरों के द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने की शिकायत प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी को की है। शिकायत में छात्रों ने कुछ सीनियर विद्यार्थियों का नाम बताया है। जिनके द्वारा जूनियर विद्यार्थियों से जूठे बर्तन और कपड़े धुलवाए जाते हैं। चूंकि कक्षा नवमी के एक्जाम चल रहे थे इसलिए जूनियर विद्यार्थी ने सीनियरों का काम करने से इनकार कर दिया जिसके चलते सीनियर द्वारा कुछ जूनियरो को चप्पल और जूतों से पीटा गया है इसकी शिकायत स्कूली बच्चों ने अपने अभिभावको से की जिसके बाद नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला प्रकाश में आ गया है। वहीं अब अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल से घर वापस ला लिया है। जबकि स्कूल प्रबंधन इस मामले में जांच करने की बात कह रहा है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रति मंगलवार की तर्ज पर आज भी जन सुनवाई की गई। जिसमें 124 आवेदकों ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, आधार कार्ड बनाने, राजस्व अभिलेख में सुधार कर नक्शा दुरूस्त करने आदि से संबंधित आवेदन दिए।इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर ओपी सनोडिया, एसडीएम अतुल सिंह और नगर पालिक निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई। सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है। मनुष्य को अपने देश और धर्म की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए उक्त आशय की बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वृंदावन से पधारे संत देवकीनंदन ठाकुर ने की। उन्होंने शासन द्वारा राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर को अतिक्रमण के नाम पर हटाए जाने को लेकर कड़ी निंदा की। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि गलती चाहे किसी भी पक्ष की हो लेकिन इस कार्रवाई से सनातन धर्म के ऊपर से जो आघात हुआ है। उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। बता दे कि संत देवकीनंदन ठाकुर नोनिया करबल में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के आयोजन में छिंदवाड़ा आए हुए हैं। इस दौरान आज स्थानीय पूजा लॉन में उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की। नगर पालिक निगम और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से शहर के बाजारों में औचक निरीक्षण करते हुए अमानक स्तर की पॉलिथीन जप्त की गई। सात दुकानदारों पर निगम के द्वारा 3 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ उनके पास से अमानक पॉलीथिन जब्त की गई है। भगवान जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी साहू समाज जागृति रथ यात्रा मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंची। जहां तक इस रथयात्रा का समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। यह रथ यात्रा 17 अप्रैल को जबलपुर से निकली है। जो आज छिंदवाड़ा शहर पहुंची थी। 11 महीने 2 दिन में रथ यात्रा द्वारा संपूर्ण देश में भ्रमण किया जाएगा। जिसके बाद भोपाल के जंबूरी मैदान में साहू समाज का विशाल सम्मेलन होगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा आगामी चुनावों में मध्यप्रदेश में भी हिस्सा लिया जाएगा। पार्टी के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव भी लड़े जाएंगे। संगठन को विस्तार देने के उद्देश्य आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रवीण बागड़ी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का सम्मेलन छिंदवाड़ा में हुआ। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया था। इसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा की। वार्ड नंबर 10 खापा भाट के रहवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया। रहवासियों का कहना है कि वे खापा भाट में बीते 10 सालों से रह रहे हैं। लेकिन अभी भी यहां पर शौचालय नहीं बने हैं। जबकि गांव में बिजली की भी लगातार कटौती होती है। क्षेत्रवासियों ने इस मामले में जिला प्रशासन व्यवस्था बनाने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत मुजावर माल के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होंने खेल के मैदान में बन रहे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर व्यवसायिक काम्प्लेक्स नहीं बनाने के लिए सरपंच और सचिव को भी लगातार निवेदन किया गया था। लेकिन तब भी कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। जबकि खेल मैदान बनाने के नाम पर पहले भी 3 लाख 85 हजार रुपये की राशि निकाली जा चुकी है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति सौसर की ओर से धम्म देशना एवं बौद्ध युवक-युवती परिचय बुकलेट का विमोचन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बौध्द बंधुओं ने उपस्थित होकर इसे सफल बनाया।


खबरें और भी हैं