क्षेत्रीय
01-Feb-2022

कटनी जिलें के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कुछ लोगो की आड़ में माधवनगर को पाकिस्तान कहने वाले बयान पर ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने और ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। मामला 3 तारीख से शुरू हुआ जहां चित्रा शर्मा द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर वाद-विवाद हुआ था जिस पर माधवनगर थाने पर चित्रा शर्मा ने कुछ लोगो के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी जिसे पुलिस ने जांच में रखा हुआ। लेकिन मामले को राजनैतिक रंग देने के लिए चित्रा शर्मा ने ब्राम्हाण समाज के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मारपीट के आरोपी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए कुछ लोगो के आड़ में पूरे माधवनगर को पाकिस्तान बता दिया। मामला जैसे ही जिले के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचा तो उन्होंने ने भी शहर की सौहार्द न बिगड़े इसके लिए ज्ञापन सौंप मामले की बारीकी से जांच कराने व मुख्य दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी।


खबरें और भी हैं