क्षेत्रीय
12-Apr-2021

सब्जी मंडी मे आग , दुकाने जलकर खाक सब्जी मंडी मे लगी आग, लाखो की सब्जी और दुकाने जलकर खाक लाकडाउन के दौरान शहर मे पुलिस के सामने सडको पर घूम रहे लोग आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे ने किया कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण 1 वारासिवनी क्षेत्र में प्रतिवर्ष सब्जी मंडी मे इसी माह भीषण आग लग जाने से व्यापारियो का नुकसान हो जाता है। इसी क्रम में रविवार को वारासिवनी की सब्जी मंडी में अचानक भीषण आग गई। जिससे सब्जी व्यापारियो को भारी नुकसान उठाना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी सब्जी मंडी मे भीषण आग लग जाने के कारण सब्जी व्यापारियो का बहुत बड़ा नुकसान हुआ था। 2 बालाघाट जिले में रोजाना कोरोना के एक सैकड़ा से अधिक मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजीटिव आ रहे है। 11 अप्रैल को जिले में कोरोना के 145 सेंपल कोरोना पॉजीटिव पाए गये, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिले में कोरोना की स्थिति विस्फोटक हो गई है। शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की बढ़ती चौन को तोडने की मंशा से ९ अप्रैल की शाम ६ बजे से २२ अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है । लेकिन ये काहे का लाकडाउन है .. जिसका पालन करना तो दूर लोग घरो से बाहर निकलर शहर की सडको पर फर्राटे से वाहन चलाते हुए नजर आ रहे है। जिन्हे चौक चौराहे पर लगी पुलिस कर्मीयो के द्वारा भी देखा जा रहा है लेकिन उन्हे रोकने की हिम्मत किसमे है। जबकि अनावश्यक घूमने वालों के कारण जो सही मायने में आवश्यक कार्य से घर से बाहर निकल रहा है उसे भी पुलिस की नाकाबंदी व जांच में परेशान होना पड़ रहा है। 3 बालाघाट एवं सिवनी जिले का कोविड १९ प्रभारी बनने के साथ ही मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे ने आज बालाघाट के कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने होम आईसोलेशन में भर्ती कोरोना के पाजेटिव दो मरीजों से कोविड कंट्रोल रूम से फोन लगाकर बात की और उनका हालचाल पूछा। मंत्री श्री कावरे ने पुराना कलेक्ट्रेट स्थित ई.दक्ष केन्द्र में बनाये गये कोविड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। 4 लालबर्रा थाना क्षेत्र के सेलवा गांव के वन परिक्षेत्र बीट क्रमांक ढूटी मार्ग पर स्थित बेट नामक नहर की पुलिया के नीचे रविवार को एक नवजात बच्ची की किलकारी गूंजते ही लोगों भी भीड़ जुट गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा लालबर्रा थाना में दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा लाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा चेक करने पर नवजात स्वस्थ होना पाया गया। 5 बिरसा ब्लॉक , आदिम जाति सेवा सरकारी मर्यादित समिति बिरसा पेक्स के कर्मचारियों को कोरोनावायरस आमिर करने , कोरोनावायरस के चलते फैक्स कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में अपना आम जनता के बीच रहकर शासन महत्वपूर्ण योजनाओं के सफल बनाने के प्रमुख भूमिका है जैसे सार्वजनिक द्यवितरण प्राणी , उपार्जन कार्य ऋण वितरण वसूली कार्य करते हैं कर्मचारियों के परिवार को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार को ठेस कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए प्रशासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है 6 लाकडाउन का उल्लंघन कर किराना दुकान खोलने और सामान बेचने के मामले में ६ दुकानों को सील किया गया है और तीन दुकानें सिया किराना, मनोज किराना और चारोली किराना के मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया गया कि सोमवार की सुबह ८ बजे किराना संचालक के द्वारा शहर की गुजरी बाजार में स्थित किराना दुकान खोलकर सामान वितरण किया जा रहा था। जिस पर प्रशासन को सूचना दिए जाने पर प्रशासन अधिकारी और पुलिस पहुचकर दुकान को सील कर दिया गया। 7 लवेरी में ट्रांसफार्मर जलने से बड़ी किसानों की परेशानी, नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की किर नापुर -जनपद पंचायत किरना पुर की ग्राम पंचायत ल वेरी में नाले के पास विद्युत लाइन का ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है इसके साथ ही रबी की फसल को मोटर पंप से सिंचाई करने में किसानों को अड़चन उत्पन्न हो रही ग्रामीणों के द्वारा शीघ्र नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की गई है ग्रामीणों ने बताया कि करीब १५ दिन पहले ३ अप्रैल को ट्रांसफार्मर जल गया है जिसके कारण कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है उन्होंने बताया कि रबी की फसल धान की रोपाई की गई जिससे मोटर पंप से सिंचाई करनी पड़ती है लेकिन ट्रांसफार्मर जलने में खेतों में लगाई गई रबी की धान की फसल को सिंचाई करने में परेशानी उत्पन्न होती है ग्रामीणों के द्वारा इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक सुश्री हिना कावरे से भी शिकायत की गई 8 प्रशासन द्वारा शुक्रवार को शाम ६ बजे से सोमवार के सुबह ६ बजे तक ६० घंटे के लॉकडाउन की घोषणा शुरू में की थी जिसके चलते सब्जी मंडी भी बंद रखने का निर्देश दिया था जिससे थोक सब्जी विक्रेताओं के द्वारा शनिवार व रविवार सब्जी दुकान बंद करने का निर्णय लिया था। लेकिन सोमवार की सुबह सब्जी मंडी खुलते ही फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ ही सब्जी खरीदने वालों की मंडी में भीड़ उमड़ पड़ी। सब्जी मंडी में लॉकडाउन का लोगों द्वारा खुला उल्लंघन करते देखा गया। सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ बढने की जानकारी पुलिस को मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी व कोतवाली थाना प्रभारी एम.आर रोमडे ने मंडी पहुंच भीड़ पर नियंत्रण किया। 9 देवी उपासना का पर्व चौत्र नवरात्रा पर्व की मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस वर्ष विशेष सहयोग के चलते नौ दिनों तक मातारानी की उपासना की जावेगी साथ ही मूहुर्त पर कलश स्थापना किया जाएगा। साथ ही नव वर्ष की शुरूआत के साथ गुढ़ी पावड़ा का पर्व भी कोरोना गाईडलाईन के तहत घरो मे ही मनाया जाएगा। बताया गया कि एक ओर कोरोना जैसे सक्रमित बिमारी ने अपना पैर पसार दिया है जिसकी वजह से केन्द्र सरकार द्वार लॉक डाउन कर रखा है तो दुसरी ओर आदिशक्ति मॉ दुर्गा पर्व चौत्र नवरात्रा की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन संक्रमित बिमारी के चलते सरकार के आदेशों के चलते भक्तों की मुरादे और मातारानी के दर्शन अधुरे रह जाएगे। 10


खबरें और भी हैं