क्षेत्रीय
18-Feb-2021

मध्यप्रदेश में सरकर गंवाने के बावजूद भी कांग्रेसियों में एकजुटता नहीं है । जिसका नमूना गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान देखने को मिला । जहां बैठक के दौरान ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए । और जमकर लात घुसा तक चले । और यह लात घूंसे किसी और ने नहीं बल्कि जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के बेटे ने चलाए । कैलाश मिश्रा के बेटे ने पूर्व महापौर विवाह पटेल के समर्थक धर्मेंद्र राय को लात घुसों से जमकर पीटा । इतना ही नहीं बैठक में मौजूद कांग्रेस के कई सीनियर और दिग्गज नेता तमाशा बीन होकर देखते रहे । आइए आपको दिखाते हैं कांग्रेसमें चले लात-घूसे का वीडियो ।


खबरें और भी हैं