क्षेत्रीय
26-Apr-2021

जननी एक्सप्रेस की खुली पोल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रसूताओं को घर से स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य केंद्र से घर तक पहुंचाने के लिए जननी एक्सप्रेस सुविधा उपलब्ध कराई गई है लेकिन स्वास्थ विभाग की यह सुविधा थोति साबित हो रही है ताजा मामला धूलकोट ग्राम में सामने आया जब एक प्रसूता को घर से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए जननी एक्सप्रेस नहीं मिली मजबूरी में परिजनों ने प्रसूता को बैलगाड़ी में बैठा स्वास्थ्य केंद्र तक ले गए तथा प्रसव के बाद भी उसे जननी वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं मिल सकी तो परिजन उसे बैलगाड़ी में बैठाकर घर तक ले आए तब स्वास्थ्य विभाग की जननी एक्सप्रेस की सुविधा की पोल खुल कर सामने आ रही है एंबिएंस,,, प्रसूता की माता अकील आजाद बुरहानपुर


खबरें और भी हैं