क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत डाबरपुरा क्षेत्र से भोपाल की रहने वाली एक 19 साल की युवती को जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुक्त कराया है। बताया है कि मुक्त कराई गई युवती को भोपाल से लाया गया था और यहां पर डाबरपुरा में उससे मजदूरी कराई जा रही थी। युवती को मात्र 20 हजार रुपए देकर उसकी मां से झूठ बोलकर लाया गया। बाद में बंधुआ मुक्ति को लेकर काम करने वाले एक एनजीओ तक यह मामला पहुंचा तो जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत हुई इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिए एक्टिव हुई और डाबरपुरा में छापा मारकर यहां से उक्त युवती को मुक्त कराया गया। बाईट 1- विजय शर्मा तहसीलदार बैराड़ बाईट 2- नरेश भदौरिया समाज सेवी