क्षेत्रीय
29-Apr-2021

1 कोरोना की सेकंड वेव ने हालत खराब कर दिए हैं लेकिन इस बीच लोगों की जिंदगी को सुरक्षित रखने लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं बात यदि जबलपुर की की जाए तो यहां पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है तो वही रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हुआ है इस सुखद तस्वीर ने जबलपुर शहर वासियों को कोरोनावायरस से लडने के लिए हिम्मत प्रदान की है। यदि हम बीते 24 घंटे की बात करें तो जबलपुर में 795 नए संक्रमित मामले सामने आए जबकि 907 लोगों ने इस गंभीर बीमारी पर जीत हासिल की है। यही वजह है कि जिले में अब रिकवरी रेट 82.86 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 29 से घटकर 25 प्रतिशत पर आ गई है। 3 जबलपुर सहित पुरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में मरीजों को बेड और आक्सीजन तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। आक्सीजन की कमी तो देखते हुए दूसरे राज्यों से आक्सीजन मंगाकर अस्पतालों में पहुचायी जा रही है। जबलपुर में आक्सीजन एक्सप्रेस द्वारा उड़ीसा से आये आक्सीजन टेंकर एक निजी आक्सीजन प्लांट में स्टोर किया है। आक्सीजन टेंकर जब प्लांट पंहुचा तो उसके निरीक्षण के लिए सांसद,क्षेत्रीय विधायक इंदु तिवारी अशोक रोहाणी और जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन का कहना है की जबलपुर में फिलहाल आक्सीजन की कमी नहीं है दूसरे राज्यों से आक्सीजन के टेंकर लगातार यंहा पहुंच रहे है। आक्सीजन के टेंकरो से प्लांट में इसे स्टोर कर अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है ताकि मरीजों को आक्सीजन की महसूस न हो सके। 4 कोरोना काल में मीटर रीडिंग को लेकर असमंजस की स्थिति है। मीटर रीडर जहाँ कहीं घर के बाहर मीटर लगे हुए हैं वहाँ तो आसानी से रीडिंग ले रहे हैं, मगर जहाँ मीटर भीतर हैं वहाँ अधिकांश लोग कोरोना के खौफ से मीटर वाचक को रीडिंग के लिए भीतर नहीं आने दे रहे हैं। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित ज्यादा हैं, वहाँ भी मीटर रीडर जाने से कतरा रहे हैं। इस स्थिति में अब अप्रैल माह की रीडिंग संभव नहीं हो पा रही है। 5 जबलपुर में बीते 20 दिनों से लॉक डाउन लगा हुआ है इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए शासन प्रशासन के आदेश को धता बता रहे हैं ऐसे ही एक सैलून के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्यवाही की है। जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 के बाहर नमरू स्पा एवं सैलून खुला था। पुलिस को सूचना मिली कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो सैलून में 2 लड़कियां एवं 4 लड़के बैठे हुए थे जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे सभी वहां काम करते हैं हालांकि वहां कोई कस्टमर नहीं था। जिसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई और सैलून को सील कर दिया। 6 जबलपुर में कोरोना वायरस से सक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से मरीजों को अस्पताल में बेड भी नहीं मिल पा रहे है,इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सेना के अधिकारियों से बीते दिनों बात की थी और राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सेना से मदद की अपील की थी,जिसके बाद आपदा की इस घड़ी में लोगो की मदद कर कोरोना महामारी से निपटने के लिए अब भारतीय सेना आगे आ गई है,इस आपदा से पीडि़त लोगो को बचाने के लिये भोपाल के बाद अब जबलपुर में सेना की मदद से गोराबाजार इलाके में बने सेना के कैम्प फोरटीटीआर में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है, 7 भेड़ाघाट जबलपुर में 1 टैंकर, मकरोनिया सागर में 3 टैंकरोंऔर मण्डीदीप भोपाल में 2 टैंकरों को लेकर मप्र पहुंची पहली आक्सीजन एक्सप्रेस ने बोकारो से मंडीदीप तक का 1327 किमी का सफर 27 घंटे 31 मिनट में तय किया। ये ट्रेन 64 मीट्रिक टन लीक्यूएड मेडिकल आक्सीजन आरओ लेकर पहुंची है। रेलमंत्रालय द्वारा संचालित आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से देश भर में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए मेडिकल आक्सीजन उपलब्ध कराई जार ही है। 8 भरतीपुर ओमती में रहने वाला गुरु सोनकर अपने घर में ही कच्ची शराब का निर्माण कर उसका विक्रय करता था। कच्ची शराब बनाने के लिए उसने घर में भट्टी जला रखी थी। मुखबिर की सूचना पर ओमती पुलिस ने गुरु सोनकर के घर पर दबिश देकर शराब बनाने के अवैध अड्डे को नष्ट कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए शराब बनाने के लिए रखा गया 100 लीटर लहन नष्ट कर दिया है। 9 गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मदन महल दरगाह पहाड़ी रोड पर पुलिस ने एक सटोरिये को पकड़ा, जो कि मोबाइल पर क्रिकेट सट्टे की खाईबाजी कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर हुलिया के आधार पर एक युवक को पकड़ा, जो मोबाइल पर एप के जरिए क्रिकेट का सट्टा खिला रहा था। 10 ऑक्सीजन की भरपूर आवक के बावजूद संकट बना हुआ है। अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलें नहीं मिल पा रहा है। ऑक्सीजन की कमी से एक बार फिर मरीजों की जान पर बन आई। वो तो भला हो पुलिस वालों को सूचना मिलते ही सक्रिय हो गए और आनन-फानन में दोनों ही अस्पतालों में सिलेंडर की वैकल्पिक व्यवस्था कराई। जानकारी के अनुसार धनवंतरी नगर स्थित आरोग्यम अस्पताल में कोविड के सात मरीज भर्ती हैं। इसमें तीन हाई फ्लो ऑक्सीजन सप्लाई में है। 11 कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। हर तरफ संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद भी लापरवाही जारी है। बैंक और शराब की दुकानों में जमकर भीड़ लग रही है। सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो रही है। वहीं, पुलिस केवल सड़क पर खड़े होकर इक्का-दुक्का लोगों के चालान काट रही है। शराब की दुकानों में लग रही भीड़ उन्हें नहीं दिख रही है। लॉकडाउन में यदि इसी तरह की लापरवाही जारी रही तो संक्रमण और बढ़ सकता है। सिहोरा में एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 172 हो गई है। सीएमओ जयश्री चैहान ने बताया, अब तक 10 मरीजों की संक्रमण से मौतें हो चुकी हैं। मैदानी अमले द्वारा 480 परिवारों का सर्वे किया गया है।


खबरें और भी हैं