क्षेत्रीय
16-Mar-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के सदस्यों की बातों को नहीं सुन रहे हैं । जबकि वह सदन के संरक्षक होते हैं । इतना ही नहीं विपक्ष के नेताओं पर झूठे आरोप भी लगाए जा रहे हैं सज्जन सिंह वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सदन के सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए होता है । 2.बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया । समय से पहले स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही को लेकर पूर्व मंत्री एवं कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ षड्यंत्र मिलकर रणनीति के तहत कार्यवाही को स्थगित करवाया है जबकि विपक्ष के तमाम सदस्य चर्चा के लिए तैयारी से आए थे । 3.मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को चर्चा के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया । समय से पहले विधानसभा के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर सवालिया निशान खड़े किए। जीतू पटवारी ने विधानसभा में बयान देते हुए कहा हमारे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने विधानसभा सत्र को एक हफ्ते बढ़ाने की मांग की थी लेकिन सत्ता पक्ष ने गलत बयानी करते हुए विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया । 4.संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने पर बयान दिया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के नेता डॉक्टर गोविंद सिंह सहित अन्य समिति के सदस्यों से चर्चा हुई थी । जिस पर बजट पर चर्चा होने के बाद कार्यवाही को स्थगित करने को लेकर चर्चा हुई थी उसके बाद ही कार्यवाही को स्थगित किया गया है लेकिन विपक्ष में एक-दूसरे को निपटाने का काम चल रहा है । 5.बुधवार को विधानसभा में पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने वन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा सदन में उठाया । उन्होंने ध्यानाकर्षण के माध्यम से वन विभाग ओबैदुल्लागंज में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया । उन्होंने कहा कि औबेदुल्लागंज में पौधारोपण के नाम पर करोड़ों रुपए का काम किया गया और उसी क्षेत्र में आगजनी की घटना हो जाती है इससे यह साफ जाहिर होता है कि इसमें करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है । 6.कोरोना के 2 साल के विकट संकट के बाद इस बार राजधानी भोपाल में होली और रंग पंचमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । इस त्यौहार को लेकर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी । उन्होंने बताया की शुक्रवार को होली चल समारोह का जुलूस , दयानंद चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए जनकपुरी जवाहर चौक पर संपन्न होगा । इसी तरह रंग पंचमी का त्यौहार 22 मार्च को सुभाष चौक से प्रारंभ होकर हनुमानगंज में संपन्न होगा । चल समारोह में ढोल नगाड़े डीजे और झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी ।


खबरें और भी हैं