इछावर आज हम मंगल गृह पर जीवन की बात कर रहे हैं। लेकिन आज भी हमारे देश की एक बड़ी आबादी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। हम बात कर रहे हैं सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक की जहां आज भी कई गांव के ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। इच्छावर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत फागिया और ग्राम पंचायत अलीपुर में ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों को पेयजल के लिए हर दिन लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद घंटो मशक्कत करनी पड़ती है। सरकारें बदली लेकिन इनकी तक़दीर नहीं बदली ये ग्रामीण स्थानीय अधिकारीयों से लेकर मंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन इनकी सुध लेने वाला नही आया। महिलाओं से लगाकर छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां गहरे कुओ से पानी निकालने को मजबूर है।