सालों से किराये के भवन में लग रहा वाणिज्यकर ऑफिस स्वयं के भवन का टूटा सपना बालाघाट मुख्यालय में वाणिज्यकर विभाग का कार्यालय सालों से नगर के रेल्वे क्रासिंग समीप किराये से संचालित हो रहा है। वाणिज्यकर विभाग को भवन बनाने के लिये आम्बेडकर चौक समीप इतिहास पुरातत्व संग्रहालय के बाजू में वर्ष १९८१ में ११,००० वर्ग फुट जमीन आवंटित हुई थी। लेकिन मध्यप्रदेश शासन के द्वारा उक्त जमीन को विक्रय कर ८ करोड़ ८० लाख रूपये में रजिस्ट्री की मंजूरी कैबिनेट की बैठक में दी है। जिससे वाणिज्यकर विभाग का स्वयं का भवन बनने का सपना टूट गया है। विभाग द्वारा जमीन को लेकर पूर्व में विभागीय कार्रवाई की गई थी और जमीन आवंटन होने पर भवन बनाने के लिये राशि का भी प्रस्ताव वरिष्ठ स्तर पर भेजा गया था। लेकिन भवन के लिये राशि मिलने की बजाए आवंटित जमीन की रजिस्ट्री करने की मंजूरी शासन द्वारा दे दी गई है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते शासन की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर शासकीय जमीन को चिन्हिंत कर नीलामी की कार्रवाई की जा रही है। सादगीपूर्वक मनाया रंगों का पर्व होली, जगह-जगह रही पुलिस की चौकसी बालाघाट (जबलपुर एक्सप्रेस) जिले भर में रंगों का त्यौंहार होली इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सादगीपूर्ण माहौल में मोहल्लों व घरों में ही मनाया गया। प्रशासन की पाबंदी व कोरोना के बावजूद भी ग्रामीण अंचलों व शहरी क्षेत्र के कुछ ईलाकों में बच्चों व महिलाओं द्वारा रंग गुलाल की होली खेली गई। गौरतलब हो कि देश व प्रदेश सहित जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा लोगों से घर पर ही रहकर होली खेलने व कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की अपील की गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने नगर के चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी इसके अलावा नगर के सभी वार्डो में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के द्वारा वाहन से गश्त भी किया गया। बालाघाट। परसवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लच्छीटोला में विद्युत सप्लाई सुधारने के लिए अस्थाई सहायक दिनेश पटले की दर्दनाक मौत हो गई। युवक विद्युत पोल पर ही कई घंटों चिपके रह गया और इस घटना के बाद वहां पर तनाव का माहौल बन गया । बताया गया है कि परसवाड़ा थाना अंतर्गत डोंगरिया क्षेत्र अंतर्गत होली की रात्रि में विद्युत सप्लाई अवरुद्ध हो गई थीए जिसके चलते क्षेत्र के लाइनमैन मुन्नू खरे द्वारा अस्थाई सहायक लाइनमेन दिनेश पटले को विद्युत प्रवाह सुधारने के लिए लच्छीटोला विद्युत पोल पर भेजा गया इस दौरान विद्युत फाल्ट को सुधारने के लिए सहायक दिनेश पटले खंभे पर चढ़ा और वह विद्युत फाल्ट सुधारने लगा । इसी दौरान किसी अन्य व्यक्ति द्वारा विद्युत सप्लाई को प्रारंभ कर दिया गया। जिसके साथ ही खंभे पर चढ़ा युवक दिनेश पटले तार से चिपक गया और वह बुरी तरह झुलस गया । बंदूक से किया चीतल का शिकार एक आरोपित गिरफ्तार बालाघाट। जिले के जंगल में वन्यप्राणियों को शिकारियों का खतरा लगातार बना हुआ हैं। यहां शिकारी मांस खाने के चक्कर में वन्यप्राणियों का लगातार शिकार कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला दक्षिण लामता वनपरिक्षेत्र के समनापुर वृत में सामने आया हैं। जहां बंदूक की गोली से वन्यप्राणी चीतल का शिकार किया गया तिरोड़ी- वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस का संक्रमण बृजेश के साथ जिले में भी एक बार फिर बढ़ रहा है जिले में निरंतर एक्टिव मरीजों की संख्या बड़ा ही है जिसके बाद जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियातन बचाव के लिए नियम और निर्देश जारी किए जा रहे हैं वर्ष २०२० में देश में कोरोना खेत दस्तक देने के बाद पूरे देश को हिला कर रख दिया जिस में तैनात स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस को सरकार ने कोरोना योद्धा मानते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना बीमारी से इलाज के दौरान संक्रमित होने से मौत पर ५० लाख रुपए बीमा राशि के रूप में दिए जाने की घोषणा की बात कही थी लेकिन यह चिंतनी और सोचनीय विषय है कि जिले की पहले स्वास्थ्य कर्मी ए एन एम यासमीन सिद्धकी की मौत के महीनों बाद भी परिजनों को बीमा राशि नहीं मिल सकी है