क्षेत्रीय
23-Dec-2020

मुख्यमंत्री के ग्रह जिले में सीहोर पुलिस एसपी एस एस चौहान के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के कुशल मार्गदर्शन में लगातार सीहोर पुलिस कर्मठता से इस समय ड्यूटी कर रही जिसका परिणाम भी बहुत अच्छा देखने को मिला है इंदौर भोपाल हाईवे स्थित दौलत पुर घाटी जो कि देवास जिले एव सीहोर जिले की सीमा पर है यहाँ से सीहोर जिले के जावर थाने की सीमा शुरू होती हैं यहाँ से सीहोर पुलिस की कनवाई शुरू होती हैं जहाँ जावर थाना पुलिस सभी भारी वाहनों को चेक करने के बाद ही कानवाई के माध्यम से एक थाने से दूसरे थाने की पुलिस को कानवाई के माध्यम से लाए गए वाहनों को सुपुर्द कर देते है जिससे की वाहन में रखा कीमती सामान सुरक्षित भोपाल जिले की सीमा में प्रवेश हो जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास जिले से देर रात्रि में आते समय कुछ भारी वाहनों में कटिंग की वारदात हुई हैं जिसका खामियाजा वाहन चालक एवं ट्रक मालिको को भुगतना पड़ रहा है


खबरें और भी हैं