भोपाल एक्सप्रेस 1.माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं बोर्ड में छोटे शहरों की बेटियों ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार सिंगल क्लिक से रिजल्ट जारी किया। करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 10वीं में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं। 12वीं के 72 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। 10वीं के 3.50 लाख और 12वीं के 1.20 लाख बच्चे फेल हुए हैं। सभी 11 टॉपर छोटे शहरों की बेटियां हैं। कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों ने 496 नंबर (99.2%) हासिल किए हैं। 12वीं के अलग-अलग विषयों में 9 टॉपर्स भी लड़कियां हैं। 12वीं में कला समूह में सागर की इशिता दुबे 480 नंबर के साथ टॉपर हैं। विज्ञान गणित समूह में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने और कॉमर्स समूह में मुरैना की खुशबू शिवहरे (480 अंक) ने टॉप किया। जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने टॉप किया है। 12वीं की मेरिट में कुल 153 स्टूडेंट हैं। इनमें 93 छात्राएं और 60 छात्र हैं। 2.मध्यप्रदेश शासन ने नगर निगम को लेकर बड़ा फैसला लिया है । फैसले की जानकारी देते हुए भोपाल नगर निगम कमिश्नर के वी एस चौधरी ने बताया कि सभी करदाता 31 अगस्त 2022 तक अपना अपना संपत्ति कर जमा कर सकते हैं जिस पर उन्हें 50% तक की छूट मिल सकती है इसके अलावा 14 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत में भी इसका फायदा ले सकते हैं नगर निगम कमिश्नर चौधरी ने बताया कि अब वित्तीय वर्ष 31 अगस्त 2022 के बाद संपत्ति कर में किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी इसलिए इसका लाभ संपत्ति करदाता उठा सकते हैं । 3.भोपाल में आयोजित 1200 एंबुलेंस के संचालन के लोकार्पण कार्यक्रम में 'एमपी 108 संजीवनी ऐप' को लोकार्पित तथा 108 संजीवनी एम्बुलेंस एवं जननी एक्सप्रेस के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर गणमान्य साथियों के साथ रवाना किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह उन भाई बहनों जो बीमार हैं, उनकी ज़िंदगी बचाने का अभियान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना संकट पर जीत दर्ज की है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सुदृढ़ बनाया जा रहा है। आज लोकार्पित की जा रही एंबुलेंस को पूरे प्रदेश में भेजा जा रहा है। पहले एंबुलेंस सरकारी अस्पतालों से जुड़े थे, लेकिन अब आयुष्मान योजना के तहत 2 करोड़ 82 लाख नागरिकों के लिए भी यह सेवा उपलब्ध रहेगी। सड़क हादसों में घायल को एंबुलेंस निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाएगी, वहीं मरीज आवश्यकता अनुसार इन एंबुलेंस की सुविधा सामान्य किराए पर भी ले सकता है। 4.राजधानी भोपाल में 1 मई से नई पार्किंग पॉलिसी लागू होने जा रही है । मल्टीलेवल एवं प्रीमियम पार्किंग में पहले की तरह चार्ज देना होगा । तो नई गाड़ी खरीदते ही नगर निगम एकमुश्त शुल्क जमा करा लेगा । यह शुल्क ढाई सौ से लेकर 5000 तक हो सकता है । इसके अलावा टू व्हीलर और फोर व्हीलर की कीमत के अनुसार शुल्क जमा किया जाएगा । दूसरी तरफ 1 मई से करीब 50 स्थानों पर पार्किंग चार्ज नहीं लगेगा । 5.लोक शिक्षण संचनालय में कार्यरत देवेंद्र मैथिल शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए । वह लोक शिक्षण संचनालय में वर्ष 1985 से कार्यरत थे इस दौरान के विभिन्न पदों पर रहे । और विभाग को अपनी सेवाएं देते रहे । उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उनका इतने वर्षों का अनुभव काफी अच्छा रहा और विभाग में काम करने वाले सभी लोगों ने उनका खूब सहयोग किया । उनके सेवानिवृत्त होने पर अजाक्स संघ के अध्यक्ष अशोक बैन सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदा किया ।