क्षेत्रीय
07-Dec-2020

आदिवासी अंचलो मे हुए करेाड़ो के कार्य तो ३ कार्य निरस्त 1. केन्द्र सरकार के द्वारा आदिवासी अंचलो मे रहने वाले अनुसुचित जाति वर्ग के आदिवासी बैगाओं के लिए वर्ष २०१८-१९ में बस्ती विकास योजना संचालित की गई थी। इस योजना के तहत क्षेत्र में जहंा नाली,सडक़ के अलावा अन्य निर्माण कार्य होना था। लेकिन सरकार के द्वारा यह योजना तो शुरू कर दी गई। परंतु यह योजना अफसरशाही मे ही सीमट कर रह गई। देखा जाए तो बालाघाट के उकवा, हट्टा कोपे, सिंगोडी जैसे आदिवासी क्षेत्रो में १ करोड़ के निर्माण कार्य हुए वही ३ निर्माण कार्य पूर्ण नही होने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया। जबकि बताया जाता है कि केन्द्र सरकार के द्वारा आदिवासी क्षेत्रो मे निवासरत बैगाओं को लाभ दिलाने के लिए करोड़ो रूपए का फंड आंबटित होता है जिसके बाद भी इस क्षेत्र मे न ही सडक़ और न ही बिजली पहुची है। जिसके कारण आज उनकी स्थिति बदहाल हो गई है। भारत बंद को किसान कांग्रेस का समर्थन, बालाघाट भी आज रहेगा बंद 2. केन्द्र सरकार द्वारा जारी किसान बिल के विरोध में किसान संगठन द्वारा ८ दिसम्बर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद को लेकर जिले में भी कांग्रेस संगठन व किसान कांग्रेस द्वारा बंद का समर्थन करते हुये बालाघाट बंद किया जा रहा है। बंद को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक तैयारियां की गई है। किसान कांग्रेस संगठन द्वारा जिले के व्यापारियों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आव्हान किया गया है। इस संबंध में किसान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इस बंद में आवश्यक सेवाएं प्रारंभ रहेगी। कोरोना के चलते न्यायालयो में ट्रायल कोर्ट के लिए आदेश 3. देश मे कोरोना महामारी के चलते जहां देश भर मे कोरोना मरीजो की संख्या मे बढ़ोत्तरी होते हुए नजर आ रही है। ठिक उसी तरह न्यायालयो में भी ट्रायल कोर्ट चलाने का आदेश विगत दिनों उच्च न्यायालय जबलपुर से आदेश जारी किया गया था। इसी आदेश के तहत दिसंबर तक ट्रायल कोर्ट संचालित की गई थी। लेकिन पुन: ५ दिसंबर से ३० दिसंबर तक वुर्चवर सुनवाई के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन ६ दिसंबर को उच्च न्यायालय जबलपुर से आदेश जारी किया गया कि १२ दिसंबर तक ट्रायल कोर्ट संचालित किया जाएगा। जिसके तहत जो मामले में गवाह और सुनवाई की जानी है उसी को सुना जाएगा। चलती कार में अचानक लगी आग, लपटों के बीच बाहर निकलकर बचाई जान 4. बालाघाट नगर मुख्यालय में रविवार की शाम गर्रा वैनगंगा नदी पुल के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में अचानक लगी आग से कार में सवार चनक और उसके परिजन घबरा गये, लेकिन समय रहते आग की लपटों के बीच कार में सवार यात्रियों ने अपनी जान बचा ली। इस दौरान चलती कार में अचानक आग लग जाने से इस मार्ग से गुजरने वालों का मौका स्थल पर जमावड़ा लग गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पल भर में कार धूं- धूं कर बुरी तरह से जल गई। सूचना पर पहुंची नगरपालिका की फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया। कार क्रमांक एमपी १९ सीए 7102 के चालक शशीभूषण अपने परिजनों के साथ नवेगांव से शादी समारोह में शामिल होने रविवार की शाम करीब 6 बजे बुधाटोला जा रहे थे। इस दौरान वैनगंगा पुलिया के समीप अचानक चलती कार में आग लग गई। छुटने के समय से आधा घंटा पहले स्टैंड में खड़ी होगी बसें व्यवस्थाएं बनाने बस आपरेटरों और यातायात विभाग के बीच हुई बैठक, नियमों के उल्लंघन पर कटेगा चालान 5. बालाघाट शहर के एक मात्र व्यस्ततम बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं को लेकर यात्रियों को हर रोज जद्दोंजहद उठानी पड़ती है। इन समस्याओं के समाधान के लिये सोमवार को दोपहर १२.३० बजे यातायात विभाग और बस ऑपरेटरों के बीच बैठक हुई, जिसमें बसों की व्यवस्थित पार्किंग को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बस एसोसिएशन के सचिव श्याम कौशल ने बताया कि यातायात प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला से आज बस स्टैंड में सुव्यवस्थित पार्किंंग और नियमानुसार बसों के संचालक को लेकर चर्चा की गई, जिसमें बस ऑपरेटर नियमों के अनुसार बस संचालन को तैयार है। इसके साथ ही बसों को उसके निर्धारित समय से आधा घ्ंाटे पहले ही स्टैंड में खड़ा करना होगा। यदि कोई ऑपरेटर बसों की पार्किंग ठीक से नहीं करता है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जायेगी। बाईट - गौरवसिंह बुंदेला, थाना प्रभारी यातायात बाईट-श्याम कौशल , सचिव बस एसोसिएशन


खबरें और भी हैं