1. बालाघाट जिले में 23 कालोनियां अवैध करार हुई है लेकिन नगर पालिका द्वारा उनसे बकायादा टैक्स लिया जा रहा है, लेकिन अवैध कालोनी होने के कारण पालिका द्वारा वहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं करवाए गए है जिससे वहां के रहवासी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि अवैध कालोनियों से नगर पालिका टैक्स कैसे वसूल कर रही है। हालांकि अब कालोनीवासियों की सुनने वाला कोई नहीं है और न हीं कालोनाइजर पर कोई कार्यवाही हो रही है। 2. जनपद पंचायत वारासिवनी के लालपुर पंचायत के लालपुर टोला में तेंदुए का आतंक बना हुआ है , तेंदुए ने एक सप्ताह के अंदर दो बकरियों का शिकार भी कर लिया। जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संबंधित वन विभाग को देकर तेंदुए को गांव से दूर भागने की मांग की है। 3. बालाघाट ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम गोंगलई में एक 3 वर्षीय मासूम की मौत हो जाने के बाद जादू -टोने से मौत होने के संदेह पर विवाद की स्थिति बन गई। मृतक बच्चे की मां ने गांव के ही एक व्यक्ति पर जादू टोने करने का आरोप लगाकर उसके घर जाकर उसे गाली दी और मारपीट कर दी .जिससे दोनों पक्ष के बीच विवाद काफी बढ़ गया। मारपीट में घायल मृतक बालक की मां को जिला अस्पताल लाया गया। गौरतलब है कि गोंगलई निवासी संजू मंडिया के पुत्र विराट की मंगलवार रात घर में ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी।ॉ 4. वारासिवनी के ग्राम गर्रा के मोक्षधाम जाने के लिये पक्का रोड बनाये जाने एवं पानी निकासी की भूमि पर अवैध कब्जा कर नाली को बंद कर दिए जाने के मामले की त्वरित जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गर्रा के मोक्ष धाम तक शव ले जाने के लिए पहले रोड बनाई गई थी। पूर्व में गर्रा का पूरा बारिश का पानी आनंद टाईल्स गर्रा की भूमि के किनारे से निकासी होता था। लेकिन टाईल्स फैक्टरी के मालिक ने उक्त जल निकासी के नाली पर कब्जा कर जल निकासी को बंद कर दिया है। 5. बिरसा वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत दमोह के धोबघट बीट पर ग्राम बोरी सिंघनपुरी और धोबघट के ग्रामीण करीब 150 एकड़ वनभूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर वनविभाग को आंखे दिखा रहे है। जानकारी के अनुसार , चार पहले पहले बिरसा वनपरिक्षेत्र अधिकारी परसराम मदनकर की मिली भगत के कारण उक्त ग्राम की वनभूमि पर अतिक्रमण किया गया था, जिसको खाली कराने में वनविभाग के पसीने निकल रहे है। 6.नगर पालिका परिषद् में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम हुआ। जिसमे नगर के जनप्रतिनिधियों ने शहरी पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना की ऋण की राशि वितरित की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना के चलते देश की आर्थिक स्तिथि और जन सामान्य के दैनिक एवं आर्थिक जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा। जिससे कई लोग बेरोजगार हुए तो कई लोगो के व्यवसाय ठप्प पड़ गए। इस आर्थिक तंगी से ऊपर उठने के लिए और देश की जनता को स्वरोजगारोन्मुखी एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना प्रारम्भ की है। 7 जिला कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित बम्बूरे , तहसीलदार भगवान दास कुमरे ने से तिरोड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम महेकेपार में अवैध रूप से मुरुम का खनन एवं परिवहन कर रहे 5 ट्रेक्टर एवं 1 जेसीबी मशीन को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में महेकेपार चौकी में सुरक्षित खड़ा कर दिया है. एस डी एम ने बताया कि सभी वाहन बिना किसी अनुमति लिए बगैर ही महेकेपार में अवैध रूप से मुरूम का खनन एवं परिवहन कर रहे थे..