क्षेत्रीय
03-Apr-2021

एक बार फिर कोरोना का कहर भयानक रूप ले रहा है। जिससे बचने के लिए मास्क लगाना सुरक्षित उपाय है। इसी को लेकर आज इछावर में पुलिस प्रशासन राजस्व प्रशासन एवं नगर परिषद के कर्मचारी नगर में घूमकर लोगों से मास्क लगाने अपील कर रहे हैं। व सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव ने ईएसएम टीवी से चर्चा करते हुए बताया कि नगर परिषद व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा माननीय कलेक्टर के दिशानिर्देश से नगर में कोरोना नियंत्रण व रोको टोको अभियान की शुरुआत की गई है। और ये लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई में इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव,टीआई उषा मरावी,पीएमओ योगेश राठी,नायब तहसीलदार डाली सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।


खबरें और भी हैं