वारासिवनी थाना अंतर्गत वारा रेल्वे क्रासिंग के समीप ट्रक की टक्कर से बाईक सवार द पति गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही पति की मौत हो गई व पत्नि की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल रिफर कर दिया गया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक रितेश बिसेन ३२ वर्ष निवासी बासी झालीवाड़ा के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। घायल महिला जागृति बिसेन को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रिफर किया गया है। जहां एक ओर शहर भीषण गर्मी की भट्टी से तप रहा है ठीक उसी तरह मच्छरों की भिन्नभिनाहट भी जोरो से कानों तक सुनाई दे रही है। यहीं नहीं इन दोनो के प्रभाव के वजह से आम जनों को परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्रतिवर्ष सरकार के द्वारा नगरपालिका क्षेत्रों में साफ-सफाई और मच्छरों को दूर भगाने के लिए करोड़ो रूपए आबंटित तो करती है लेकिन इसका सदुपयोग करने के बजाय दुरूपयोग किया जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा उदाहरण बालाघाट नगरपालिका क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहां नगरपालिका मच्छरों के नाम पर प्रतिवर्ष पानी में करोड़ो रूपए फंूकती है फिर भी मच्छरों की भिन्नभिनाहट कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले के सिविल अस्पताल लांजी सिविल अस्पताल बैहर सिविल अस्पताल वारासिवनी एवं परसवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपायली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद खैरलांजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल ५५ प्रथम श्रेणी डॉक्टर के पद स्वीकृत है किसी में भी प्रथम श्रेणी डॉक्टर एक भी पदस्थ नहीं है । जिसके कारण आज बालाघाट जिले के शासकीय अस्पतालो की स्थिति दयनीय स्थिति बनी हुई है। क्षत्रीय पवार सर्कल कमेटी पोंडी उकवा के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के सूखे कंठ की प्यास बुझाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उकवा के सामने पीपल पेड़ के नीचे कलशो मे शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है ग्राम के बुजुर्ग चंदूलाल कटरे के हस्ते रिबन काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया गया जबलुपर संभाग के कमिश्नर बी चन्द्रशेखर ने २ मई को जिले के प्रवास के दौरान ग्राम डोके में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नल-जल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने घरों में जाकर देखा कि नल से पानी आ रहा है या नहीं और घरों में नल के लिए स्टेंड बनाये गये हैं या नही। निरीक्षण में पाया गया कि नल.जल योजना के नल में पानी आ रहा है। एक घर में नल के लिए बनाया गया स्टेंड टूटा मिलाए उसे शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिये गये।