क्षेत्रीय
02-Jun-2022

440 ट्राली अवैध रेत पकड़ाई लेकिन रेत माफिया पकड़ से बाहर नौतपा हुआ खत्मअब प्री मानसून का इंतजार माउजर लेकर घूम रहा युवक पकड़ायापरासिया पुलिस ने की कार्यवाही 4 बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे वाहन तीन नाबालिगों पर पुलिस ने की कार्यवाही क्षत्रिय राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप को किया याद महाराणा प्रताप जयंती पर निकली विशाल रैली 440 ट्राली अवैध रेत का भंडारण खनिज विभाग के द्वारा जप्त किया गया है। लेकिन ये अवैध रेत किसके इशारे पर भंडारण की गई थी इसकी जानकारी खनिज विभाग और संबंधित ग्राम पंचायत को भी नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक खनिज विभाग की टीम के द्वारा 1 जून को चौरई और चांद तहसील के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। विभाग को निरीक्षण के दौरान तहसील चौरई अंतर्गत ग्राम कुकरई पेंच नदी के किनारे और शासकीय भूमि मार्ग में खनिज रेत का लगभग 150 ट्राली अवैध भंडारण मिला है। इसी तरह तहसील चांद अंतर्गत ग्राम बेलगांव कुलबेहरा नदी मरघट के किनारे शासकीय भूमि में खनिज रेत का लगभग 190 ट्राली और ग्राम चांदढाना मरघट के किनारे मार्ग पर शासकीय भूमि में खनिज रेत का लगभग 100 ट्राली अवैध रेत का भंडारण मिला है।इसे खनिज विभाग के द्वारा खनिज नियम के मुताबिक संबंधित कोटवार और वैध रेत ठेकेदार के सुपुर्द किया गया है। लेकिन सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण होने के बावजूद भी किस रेत माफिया के द्वारा रेत का अवैध भंडारण किया गया था। इसकी जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत पुलिस और खनिज विभाग तीनों को ही नहीं है। जिले में इस बार मार्च महीने से ही सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। मार्च अप्रैल और मई के महीने में मौसम का अधिकतम तापमान औसत 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 25 मई से शुरू हुए नौतपा को लेकर यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि इस बार नौतपा बहुत ज्यादा तपने वाला है। लेकिन नौतपा में भी तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच ही रहा। हालांकि इस बीच 2 से 3 दिन जिले के कई इलाकों में बारिश भी हुई थी जिसके कारण न्यूनतम तापमान में उछाल आया था। 25 मई से शुरू हुआ नौतपा 2 जून को समाप्त हो गया हैं। नौतपा के खत्म होते ही अब किसान खरीफ फसल बोने की तैयारियां शुरू करने लगे हैं। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले में 7 जून के बाद दूसरे सप्ताह से प्री मानसून की दस्तक शुरू हो जाती है।मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून समय में है 15 से 20 जून के बीच में जिले में मानसून आने की संभावना हैं। हालांकि गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को अभी कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा । पारा 15 दिनों तक 40 डिग्री के आसपास ही रहने की संभावना है। कोयलांचल के परासिया थाना अंतर्गत पुलिस ने अपराध करने की नियत से माउजर लेकर घूम रहे युवक को पेंचव्हेली स्कूल के पास पकड़ा है। पुलिस ने उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में परासिया पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के पास रहने वाले प्रवीण कुमार दमेले पिता श्रीपाल दमेले २२ वर्ष पेंचव्हेली स्कूल के पास अपराध करने की नियत से माउजर लेकर घूम रहा था। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण और उसके साथी लक्की ठाकूर निवासी गुलाबरा छिंदवाड़ा को पकड़ा है। दोनों के खिलाफ 25 26 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। बाईक चलाने के अजीबो गरीब शौक के चलते तीन नाबालिगों को जेल की हवा खानी पड़ी है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार बाईक बरामद की है। पकड़े गए नाबालिगों ने पूछताछ में बताया कि वे भीड़ भाड़ वाले और शादी समारोह जैसे आयोजन से बाईक चोरी करते थे। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को पकडक़र किशोर न्यायालय पेश किया। जहां से उन्हें नरसिंहपुर किशोर सुधार गृह भेजा गया है। मामले में जुन्नारदेव पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व क्षेत्र में एक वैवाहिक समारोह से दो बाईक चोरी होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो इसी दौरान तीन नाबालिग बाईक के साथ नजर आए पुलिस ने इनसे वाहन के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की तो इनमे से एक अपचारी बालक ने बताया कि उन्हें बाईक चलाने का शौक है लेकिन घर में बाईक नहीं है इसलिए वे भीड़ भाड़ वाले इलाके से वाहनों की चोरी कर अपना शौक पूरा करते थे। पुलिस ने इनके पास से चार अलग अलग क्षेत्र से चोरी की गई बाइक बरामद की है। बाईक के साथ नाबालिगो को पकडऩे वाली टीम में प्रेमचंद राठी एएसआई शरद मालवीय संदीप चौरसिया नदीम खान चंद्र किशोर रघुवंशी प्रमोद उइके राकेश चौरासे शामिल थे। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482जयंती गुरुवार को महाराणा प्रताप चौक पर शौर्य और उत्साह के साथ मनाई गई । राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के वीर योद्धाओं वीरांगनाओं की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें रानी दुर्गावती रानी पद्मावती लक्ष्मीबाई की झांकियों ने सभी को आकर्षित किया। महाराणा प्रताप चौक में प्रतिमा पर पूजन माल्यार्पण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम के बाद प्रतिमा स्थल से पूजा लॉन के पास स्थित समाजिक मंगल भवन तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महाराणा प्रताप जी की झांकी समेत समस्त वीर यौद्धाओं और वीरांगनाओं की झांकी मुख्य आकर्षक का केंद्र रही। इस अवसर पर राजपूत छत्रिय समाज के अध्यक्ष शिव भवन सिंह ठाकुर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ऑक्टे कान्ता सदारंग ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन की । डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा के कराते खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग भोपाल में 3से 5 जून को आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय कराते चैंपियनशिप में भाग लेंगे जिसमें भावना खोबरिया वंशिका साहू तेजस्वी गाडरे मेघना सिंह रंजना पटले सहित अन्य कराते खिलाडी हिस्सा लेंगें। सभी कराते खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश कराते प्रमुख शिहान राजेंद्र सिंह तोमर ओमकार मोहबे हनुमान तिवारी और रविंद्र जायसवाल ने बधाई दी है। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के लिये 1 जून को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नगरीय निकायों के निर्वाचन को सुगमता और सरलता से पूर्ण कराने की दृष्टि से कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने नगरीय निकायों के निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी सनोडिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित किया जा रहा है ये कैम्प 8 जून तक चलेगा। जिसमें जूनीयर डिवीजन के 350 और सीनियर डिवीजन के 150 कैंडेटस भाग ले रहे है। जिसमें ऑल इंडिया थल सैनिक कैम्प के लिए कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा। कैम्प में फायरिंग ऑक्टिकल मेपरीडिंग पीटी योगा ड्रिल और हथियार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैम्प कमांडेंट कर्नल पी जे प्रभाकरण ने कैम्प में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी दी।


खबरें और भी हैं