क्षेत्रीय
26-Dec-2020

सामाजिक सांस्कृतिक संस्था एसोसिएशन ऑफ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक निर्धन वर्ग मध्य प्रदेश द्वारा शनिवार शाम को राजधानी भोपाल से सटे जगदीशपुर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां देश की आजादी में सहयोगी शहीद वीरांगनाओं पर आधारित विषय पर मंचन किया गया । कार्यक्रम में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । एसोसिएशन के संचालक देवेंद्र यादव ने बताया कि उनके एसोसिएशन द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं । जिससे समाज के अंदर महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके । और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी अपने घरों से निकलकर समाज में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकें ।


खबरें और भी हैं