क्षेत्रीय
22-Jun-2020

#पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 16वें दिन बढ़ोतरी जारी रही। पूरे #देश के साथ #मप्र में भी इसका असर पड़ा है। राजधानी #भोपाल में भी सोमवार को पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है। पिछले 16 दिनों में भोपाल में पेट्रोल 9.26 रु प्रति लीटर तो डीजल 9.51 रु प्रति लीटर महंगा हो गया है। भोपाल में पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 87.19 रुपए हो गया है। इसी तरह डीजल की कीमत में प्रति लीटर 56 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78.35 पैसे हो गया है। नए रेट आज से लागू हो गए हैं। पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को लेकर #कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध किया है । #कांग्रेसमीडियाविभाग के कोर्डिनेटर #अभयदुबे ने एक पत्रकार वार्ता कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा । उन्होने कहा कि मोदी सरकार जब सत्ता में आयी थी तब पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुक्ल केवल 19.रूपये 20 पैसे प्रति लीटर और 3.रूपये 16 पैसे प्रतिलीटर था, पिछले छह साल में लगभग 24 रूपये डीजल पर और 29 रूपये प्रतिलीटर उत्पाद शुक्ल में बढोत्तरी की, जो यूपीए सरकार की तुलना में क्रमशः 258 और 820 प्रतिशत ज्यादा है। इन छह सालों के दौरान #मोदी सरकार ने लगभग 18 लाख करोड़ रूपये जनता की जेब से निकाल लिये है। उन्होने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस 24 जून को विरोध प्रदर्शन करेगी । पत्रकार वार्ता में कांग्रेस मीडिया समन्वयक #नरेंद्रसलूजा उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं