1 बारिश के कारण नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बहने वाली नदी नाले उफान पर आ गए है, लगातार हो रही बारिश के चलते नागपुर छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर ग्राम रामाकोना के आगे लगने वाले गहरानाला पुल के उपर से पानी जाने के कारण शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है,जिसके चलते नागपुर से छिंदवाड़ा और छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जाने वाला सारा बड़ा आवागमन बंद हो गया है, गहरानाला पुल से लेकर तो रामाकोना तक सड़कों पर गाड़ियों का जाम लग गया है, गहरानाला पुल पर पानी जाने के बाद में पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े ट्रैफिक को अलग-अलग स्थानों पर रोककर मार्ग को डायवर्ट किया गया है,सौसर थाना प्रभारी रामसिया सिंह गुर्जर ने बताया कि सुबह 12 बजे से गहरानाला पुल पर से पानी जाने के चलते गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया है, छिंदवाड़ा की ओर से नागपुर जाने वाली छोटी गाड़ियों को ग्रामीण मार्ग क़ुडडम के रास्ते से निकाला जा रहा है,वही बड़े ट्रैफिक को सातनुर पारडसिंगा,रामाकोना सौसर आदि स्थानों पर रोका गया है,बारिश के दौरान गहरानाला पुल कोई पार न कर सके इसको लेकर मौके पर पुलिस की व्यवस्था भी बनाई गई है।इसके साथ ही सौसर के ग्राम बानाबागोड़ा के नवनिर्मित पुल पर भी पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।भारी बारिश के कारण आवागमन अवरुद्ध रहा।। 2 बीती रात छिन्दवाड़ा शहर सहित जिले भर में तेज़ बारिश के चलते छिन्दवाड़ा का कई तहसीलों, गाँव एवं अन्य जिलों से संपर्क टूट गया। छोटी बड़ी पुलियो से पानी अपने वेग से बह रहा है। नदी नाले उफना चुके है। जिले के दो बड़े बांधों सहित करीब करीब सभी जलाशय छलक रहे है। जानकारी के अनुसार कन्हरगाव डेम अपने उच्चतम स्तर तक पहुचने के बाद उसका पानी आस पास के छेत्रो को अपने आगोश में समाने के लिये बढ़ रहा है।माचागोरा को अपनी तयः समय से पहले भरने से बचाने के लिए उसके भी 8 गेट खोल दिये गए। गांगीवाड़ा के आगे पुलिया उफान पर होने से परासिया का सम्पर्क टूटा। नागपुर जाने वाले मार्ग पर भी पानी का पहरा लगा और आवागमन ठप हो गया। छिन्दवाड़ा शहर की रानी कोठी के पास स्थित पुलिया उफान पर होने से गुरैया सब्जी मंडी तक जाने वाला रास्ता बंद हुआ। सोनपुर जाने वाले रास्ते मे पुलिया उफान पर,आई तो सोनपुर से संपर्क टूट गया। जबकि छिंदवाड़ा नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर स्थित सिंगोडी पेंच नदी का पुल उफान पर. आई और अति उत्साही लोग ..देखने पहुच गए। .नेशनल हाईवे मार्ग बंद..हुआ और एहतियात के लिए .पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच गया। 3 शुक्रवार रात से तेज हवाओ के हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया.इस मुसलाधार बारिश जगह-जगह हाहाकर तबाही का मंजर देखा गया.कई कच्चे घरो की दीवारे एंव छत गिरी,कई निचली बस्तियो के मकानो में पानी भरने से लोगो ने रतजगा कर रात गुजारी. जिले के कई जनपदों के किसानों की फसलें तबाह हो । खेतो में लगी सोयाबीन, मक्का, उड़द समेत अन्य फसलो के खेतो में बाढ़ का पानी से भारी नुकसानी हुई है.सांसद नकुलनाथ ने भारी बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान के सम्बन्ध में कलेक्टर से चर्चा करके तत्काल मुआवजा दिये जाने के लिए कहा है उंन्होने बताया कि मेरी इस संबंध में जिला कलेक्टर से चर्चा हुई है जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है उनके नुकसान का आकलन कर उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए | साथ ही उंन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को हुए इस नुकसान का उचित मुआवजा प्रदान करें। 4 पिछले 24 घण्टे से हो रही मूसलाधार बारिश आगे और भी आफत की बारिश बन सकती है। क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार 29 एवम 30 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना है। बीती रात 70 से 80 मिली मीटर बारिश हो चुकी है और दिन भर में 95 मिलीमीटर बारिश हुई।अब तक 166 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है । मौसम विद डॉ विजय पराड़कर ने बताया कि रात में और 35 प्रतिषत वर्षा हुई तो 200 मिमी के ऊपर बारिश पहुच सकती है। 5 कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या आज भी बढ़ी है, जिले में अब तक कुल 446 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है । जिसमे 120 आइसोलेशन में भर्ती है और 320 अब तक ठीक हो चुके है जबकि 6 लोगो की मौत हो चुकी है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार 640 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है । 6 छिंदवाड़ा जिले की नदियो, एवं तालाबो के आस पास आमजन का एकत्रित होना प्रतिबंधित कर दिया गया है । मूर्ति एवं ताजियो के विसर्जन पर भी रोक लगाई जा चुकी है । कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये नदी तालाबो में विर्सजन भी पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया, धारा 144 के अन्तर्गत डिस्टिक मजिस्ट्रेट सौरव कुमार सुमन ने जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश आज जारी कर दिये है।ॉ 7 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई,बैठक में सर्वसम्मति से गणेश विर्सजन, मोहर्रम और अन्य त्यौहार घर पर रहकर ही शांति और सदभावनापूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया, बैठक में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग, एसडीएम अतुल सिंह, आयुक्त नगर निगम हिमांशु सिंह, तहसीलदार महेश अग्रवाल, संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्यगण मोजूद रहे। सभी नेजिले के नागरिकों से शांति और सद्भाव से त्यौहार मनाते हुये व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपेक्षा की,बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा भी सुझाव दिये गये । 8 शहर के बीचो-बीच स्थित प्रसिद्ध केसरी नंदन हनुमान मंदिर की हनुमानजी की मूर्ति एवं पुजारी कमर तक पानी में डूब चुके हैं कई बार गुहार लगाने के बाद भी न ही धार्मिक संगठन आगे आए हैं और ना ही नगर पालिका निगम इस और ध्यान दे रही है। 9 परासिया मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यू कॉलोनी से लगा साइन बोर्ड घटिया स्तर के निर्माण कार्य के कारण झुक गया है जिससे बड़ी दुर्घटना का अंदेशा है।पहले भी निर्माण कंपनी के ऊपर कार्य मे लापरवाही एवं घटिया निर्माण की शिकायत होती रही है वही मुख्य मार्ग पर झूलता ये बोर्ड यदि गिरता है तो जान माल का नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। 10 जुन्नारदेव में लगातार भारी बरसात से क्षेत्र जलमग्न हो गया। वर्षा के जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से हमेशा वार्ड वासी परेशान होते हैं|बाढ़ के पानी से वार्ड3 लखपती कालोनी, पंचशील कॉलोनी सभी प्रभवित हुए, वार्ड नंबर 10 जुन्नारदेव - टाटरवाडा मार्ग का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया| जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया | 11 जुन्नारदेव जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया के बस स्टॉप से ग्राम पंचायत पर पनारा की ओर जाने मुख्य मार्ग में झाड़ियां पनप गई है |जिससे सड़क सकरी होती जा रही है| राहगीरों को चलने में दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है | यह सड़क दो पंचायतों के बीच पड़ती है |ग्राम पंचायत डूंगरिया और पनारा इस मार्ग से सभी जनप्रतिनिधि पंचायत के नुमाइंदे डब्ल्यूसीएल कन्हान एरिया के अधिकारी कर्मचारी का आवागमन होता है | इस मार्ग में रात्रि में स्ट्रीट लाइट का ना होने के कारण जहरीले सांप बिच्छू का खतरा मंडराता रहता है। 12 लगातार बारिश के चलते पेंच नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । नदी से इंटकवेल तक आने वाली पाईप लाईन जाम हो जाने के चलते जुन्नारदेव नगर में जल आपूर्ति बाधित रहेगी पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू व सीएमओं डी पी खंडेलकर ने इस संबंध में बताया कि बाढ़ के चलते सुधार कार्य मे परेशानी आ रही है । 13 जुन्नारदेव में कई मकानों के अंदर बारिश का पानी समा गया है | वही नगर के कुछ मकान बरसात के कारण गिर चुके हैं| नगर में हो रही गुरुवार रात से लगातार बरसात के चलते नगर के वार्ड 10 के अंतर्गत बबीता मोहन सवामनानी का मकान अत्यधिक वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया ।कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन मकान पूरी तरह धराशायी हो गया | 14 भारी बारिश सेनगरनिगम छेत्र के अन्तर्गत आने वाले वार्ड न 29 के विभिन्न घरो में आज तेज़ बारिश के चलते कई घरो की दीवारे ढह गई है, समाजसेवी राहुल मालवीय ने बताया कि वे पीड़ितों की यथासम्भव मदद के साथ इस घटना की जानकारी प्रशासनिक अमले को दी। मौके पर पहुचे राजस्व और निगम के अधिकारियों ने नुकसान का निरिक्षण किया है, राहुल मालवी ने जिला प्रशासन से पीडितो को मुआवजा दिये जाने की मांग की है। 15 पांढुर्ना क्षेत्र में चल रही लगातार बारिश के चलते क्षेत्र की कई नदियां उफान पर है बीते वर्ष जहां 678 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी परंतु इस वर्ष अगस्त के आज दिनांक तक ही 845 . 6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की जा चुकी है। विगत 30 घंटे में 73 मिली मीटर रिकॉर्ड बरसात दर्ज की गई है। बता दे कि बारिश से छेत्र के कई नदी नाले उफान पर है। 16 भारत स्काउट एवम् गाईड मध्य प्रदेश के राज्य संगठन आयुक्त स्काउट प्रकाश दिसोरिया का आकस्मिक निधन विगत 21 अगस्त को एम्स अस्पताल में कोरोना से लडते हुए हो गया ।भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ छिंदवाड़ा पुराना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय डाईट परिसर छिंदवाड़ा मे उन्के लिये आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर अरविंद चौरगडे जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण तुरनकर, विनोद तिवारी जिला संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा की उपस्थिति में एवं पदाधिकारियों श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई साथ ही उनकी याद पर स्काउट गाइड के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा कार्यालय परिसर पर वृक्षारोपण किया गया । 17 ग्राम बीसापुर कलाँ ,डूंडासिवनी क्षेत्र के किसानों की मक्का फसल लगातार नुकसान हुआ, जिसको लेकर मोहखेड तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौपा। माग है कि क्षेत्र में पटवारी एवं ग्राम सहायको के माध्यम से इसका सर्वे कराया जाय एवं किसानों को इस भारी नुकसान का मुआवजा दिलाया जाय इसकी मांग रखी।ज्ञापन देते समय चैतराम अमृते,वेदप्रकाश सिसोदिया, अरुण बोरकर,सुरेश चरपे,पंकज घोरसे,राजकुमार पचौरी, प्रदीप साहू,कन्हैया अमृते रामकृष्ण ककोडे सहित क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 18 सहायक जिला अभियोजन कार्यालय चौरई में पदस्थ सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी उमेश पटेल का स्थानांतरण जिला कटनी हो जाने से आज दिनांक को नवीन पदस्थापना के लिए जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के द्वारा भारमुक्त किया गया। जिले के समस्त अभियोजन अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा वेबीनार के माध्यम से उन्हें नई पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफल एवं सार्थक सेवा कार्य के लिए कामना की गई। 19 उफनाते हुए नाले से बाइक निकालते हुए एक युवक बाल बाल बचा। दरअसल सोनपुर हुनमान मंदिर के पास के नाले को पार करने के चक्कर मे युवक ने अपने एक साथी की सहायता से पुलिया से निकालनी चाही पर बीच धार में पहुचते ही बाइक बहने लगी। दूसरी ओर खड़े अन्य 2 युवकों के पहुचकर उंन्होने बाइक व युवको को बचाकर किनारे तक लाए। बता दे पिछले साल भी इन्ही दिनों बहते पानी से एक किराना सामान भरा ऑटो बहुत गया था जबकि पिछ्ले साल ही थोड़ी ही बारिस में ओवर फ्लो होने वाले चौहारी नाले से एक युवक कार से निकलने के चककर में अपनी जान गवा चुका है। 20 छिंदवाड़ा जिले की चौरई माचागोरा डैम से ग्राम बेलखेड़ा में पानी के बीच टापू पर फंसे युवक मधु कहार का प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी था । खबर लिखे जाने तक पता चला था किनागपुर से हेलीकाप्टर बुलवाकर रेस्क्यू कर युवक को बाहर निकाला जाएगा. 21 लालबाग बुलेट शोरूम में कुकड़ा जगत निवासी 24 वर्षीय शेख सकलेन नामक एक युवक को काम करते समय करंट लगा और अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत,हो गई। पुत्र की मौत की खबर मिलते ही मां बेहोश, हो गई *बताया जा रहा है कि युवक को *वाशिंग के दौरान करंट लगा था, परिजनों का आरोप है कि शोरूम संचालक की लापरवाही से उनके बेटे की जान चली गई। मौत के बाद गुस्साए परिजन कोतवाली पहुचकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज। मामले की जांच शुरू कर दी है। 22 पेरेंट्स एसोसिएशन छिंदवाड़ा के जिलाध्यक्ष राजेश जैन और नगर अध्यक्ष रोहित मालवीय ने कलेक्टर सौरभ सुमन से संपर्क कर पूरे जिले के प्राइवेट स्कूलों से ऑनलाइन क्लास में जिंनकी फीस जमा नहीं जमा हुई उन्हें भी जोड़ने की मांग की है यदि कोई उस स्कूल में नही पढ़ना चाहता उसे टीसी बिना किसी शुल्क के जमा किये देने का ज्ञापन दीया। साथ ही फीस के लिए दबाब बनाने वाले स्कूलों पर कार्यवाही की मांग की।