क्षेत्रीय
25-Mar-2022

भिंड सांसद संध्या राय के लोक सभा में उडान योजना के सम्बन्ध में दिये भाषण पर सब सियासत शुरू हो गयी है लोकसभा में भाषण के दौरान सांसद संध्या राय द्वारा विश्व पर्यटन के मानचित्र पर भिंड जिले के लहार अनुभाग के ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटल स्थलों की उपेक्षा होने पर लहार अनुभाग के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी है लहार अनुभाग में सदियों पुराना वीर मलखान द्वारा स्थापित रणकौशिला मंदिर और विश्व हैरीटेज में अपना स्थान प्राप्त कर चुके आलमपुर छत्री का उल्लेख न करके धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर स्थल को विश्व मानचित्र पर अछुता रखने का आरोप क्षैत्रीय जनता द्वारा लगाया गया है और इस संदर्भ में विश्व में भिंड की ऐतिहासिक धरोहर की पहिचान को जिंदा रखने वाले वरिष्ठ समाजसेवी शिवनारायण दुबे उर्फ बल्लू वकील ने विरोध करते हुए कहा कि यह बडे ही दुर्भाग्य की बात है भिंड दतिया लोकसभा की सांसद सध्या राय को भिंड दतिया का भौगोलिक ज्ञान नहीं उन्हें यह तक पता नहीं कि विश्व में भिंड की पहिचान आल्हा ऊदल से जानी जाती है और उनके द्वारा संसद में हमारे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों की अनदेखी कर दिया उन्हें अपने भाषण का हिस्सा न बनाना कहीं न कहीं हमारे गौरवशाली इतिहास का गौरव धूमिल करने जैसा है यदि जल्द ही भिंड सांसद सध्या राय द्वारा लोकसभा में हमारे क्षेत्र की ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के अनदेखी की गलती पर माफी नहीं मांगी जाती है तो उन्हें भविष्य में हमारे क्षेत्र में आने पर इसका खामियाजा भुगतना पडेगा और यहाँ की जनता उनके इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी उनके द्वारा यहाँ तक कहा गया कि भिंड दतिया सांसद सध्या राय द्वारा कभी भी अपने कार्यकाल में कोई जनकल्याणकारी सौगात प्रदान नहीं की गयी है इसी से सिद्ध होता है कि वह हमारे क्षेत्र को भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा ही नहीं मानती है जो कि धोर निंदनीय है


खबरें और भी हैं