क्षेत्रीय
31-Mar-2022

1 महंगाई के विरोध में खाली गैस सिलेंडर को पहनाई माला , कांग्रेस ने किया जिले भर में विरोध प्रदर्शन 2 यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने पुलिस ने निकाली रैली, एसपी विवेक अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी 3 रामनवमी को लेकर सजने लगा शहर, हिंदु उत्सव समिति के बैनर तले निकलेगी विशाल शोभायात्रा 4 बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन करने पर कोर्ट ने सुनाई सजा, शक्कर नदी से अवैध उत्खनन कर रहा था आरोपी 5 पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी ने ली बैठक, आगामी त्योहारों को लेकर जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश 1 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ के निर्देश पर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ स्थानीय फव्वारा चौक और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आंदोलन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के विभिन्न संगठनो के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 2 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर प्रत्येक जिलों में यातायात जागरूकता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। उसी क्रम में आज छिंदवाड़ा जिले में भी पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल के निर्देश पर यातायात विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जिसमें रैली को एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस जागरूकता रैली में सभी यातायात पुलिसकर्मी मौजूद थे। 3 रामनवमी उत्सव छिंदवाड़ा शहर में धूमधाम से मनाया जाता है। रामनवमी नजदीक आते ही छिंदवाड़ा शहर अब सजने लगा है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामनवमी पर्व पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। हिंदु उत्सव समिति सहित समस्त हिंदूवादी संगठनों ने शहरवासियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। 4 बिना रायल्टी रेत का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी और मालिक को कोर्ट ने सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा 27 नवंबर 2017 को एक नीले रंग का ट्रैक्टर बिना नंबर का जप्त किया गया था। जिसके ड्राइवर राजेश ,कंडेक्टर(हेल्पर) संजू काकोडिया के द्वारा ट्रैक्टर मालिक दिनेश साहू के कहने पर शक्कर नदी से बिना रॉयल्टी के रेत लेकर आने की बात कही गई थी। इस मामले में हर्रई पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया गया था। जिसमें न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हर्रई द्वारा आरोपी दिन्नू उर्फ दिनेश को मोटर यान अधिनियम के तहत 2500 रुपये अर्थदण्ड और अभियुक्त संजू को धारा 379 मे एक वर्ष का सश्रम कारावास से दंडित किया गया है। 5 चैत्र नवरात्र और रमजान का पर्व शुरू होने जा रहा है आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी विवेक अग्रवाल के द्वारा गुरुवार को पुलिस महकमे के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें त्योहारों में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एडिशनल एसपी संजीव उइके, डीएसपी और समस्त थाना प्रभारी मौजूद थे। गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्र के अवसर पर नया वाहन कम दाम में खरीदने का सुनहरा मौका शहर में भी आया है। जिसमें ग्वालियर मेले की तर्ज पर छिंदवाड़ा में पहली बार स्थानीय दशहरा मैदान में 30 मार्च से 3 अप्रैल तक वाहन मेला लगा है। इस मेले में टू व्हीलर,फोर व्हीलर,इलेक्ट्रिकल व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और ट्रैक्टर्स उपलब्ध है। जहां पर हर दो पहिया वाहन पर 2 हजार रुपये की विशेष छूट भी मिल रही है। ऑटो एक्सपो वाहन मेला में फाइनेंस सुविधा,आरटीओ सुविधा, सेकंड हैंड वाहन,वाहन एक्सचेंज सुविधा के साथ शाम 7 से 10 बजे तक एंटरटेनमेंट म्यूजिक नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के द्वारा बुधवार देर शाम किया गया। जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विक्रम अहके ने पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कार्यालय में ली। जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ की बैठक के उपरांत संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम प्रशासन को सौंपा। जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से व्यापमं घोटाले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 की परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा को आयोजित करने की मांग रखी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडालीकलां के प्राचार्य गिरीश शर्मा के निर्देशन और जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ वाय के शर्मा के मार्गदर्शन मे संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस मे स्वयं सेवको द्वारा शाला परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। छिंदवाड़ा जिले के प्रतिष्ठित डेनियलसन डिग्री कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में पदस्थ प्रोफ़ेसर अनीता शर्मा 41 वर्षों की सेवा अवधि पूर्ण कर आज 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल के निर्देशन में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र नाफड़े, प्रो बीबी भुजाडे, प्रो चंद्रशेखर सिंह भारद्वाज, प्रो प्रभाकर भुसानकर सहित समस्त महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद था। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस सेवा दल के द्वारा गुरुवार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे बढ़ती महंगाई के विरोध में जुन्नारदेव कांग्रेस के द्वारा अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जुन्नारदेव कांग्रेस ने गांधी चौक पर खाली गैस सिलेंडर का पूजन करके उसे माला पहनाई और इसके बाद केंद्र सरकार को जगाने के लिए ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।


खबरें और भी हैं