एंकर- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम ढड़ारी गांव में कानी अहिरवार के घर में अचानक आग लग गई, वृद्ध महिला के पति कि पूर्व में मृत्यु हो गई थी वृद्ध महिला के साथ पूरा परिवार खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करती थे। महिला के घर में किसानी का सामान, गेहूं और कुछ पैसे आदि रखे हुए थे, घर में अचानक आग लग जाने के कारण सामान घर-गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात बना हुआ है महिला के चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया, आग की सूचना तुरंत इस सिविल लाइन थाना को दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वृद्ध महिला का आग में लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।