क्षेत्रीय
केरल में कोट्टायम जिले के एक छोटे से टोले में रहने वाले स्थानीय लोगों के बीच रहस्यमयी भूमिगत आवाजों ने चिंता पैदा कर दी है। जमीन के भीतर से आ रही आवाजें शुक्रवार को प्रातः काल के दौरान दो बार सुनाई दी। चेनापडी गांव के लोगों ने बताया कि ऐसे ही आवाजें इस हफ्ते कोट्टायम के आस-पास के इलाकों में भी सुनाई दिया है। गांववालों ने बताया कि वातावरण में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है अब इस रहस्यमयी आवाजों का कारण वैज्ञानिक तरीको से पता लगाया जा सकता है। केरल के खनन और भूविज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि एक्सपर्ट टीम जल्द ही निरीक्षण करेगी।