स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है । मध्यप्रदेश nsui के प्रवक्ता सुहृद तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त और निदेशक डॉ. उमेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए इन दोनों को इस घोटालेबाजी का मास्टरमाइंड बताया । तिवारी ने निदेशक उमेश प्रताप सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पर पहले से आर्थिक अनिमितताओं के आरोप लग चुके हैं उसके बावजूद सरकार इन पर इतनी मेहरबानी क्यों कर रही है? तिवारी ने उमेश प्रताप सिंह को इस पूरे घोटाले का सूत्रधार बताते हुए सवाल उठाया कि उमेश प्रताप सिंह ने बैंक खाते में अपना नम्बर क्यों डलवाया?तिवारी ने कहा कि इन दोनों अधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री को भी गुमराह कर जो अपराध किया है । ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए । तिवारी ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया है अगर कार्यवाही नही होती है तो वह इस मामले को लेकर EOW और कोर्ट तक जायेगे।