1 छात्रा को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने वाले शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिगांव के प्राचार्य संजय सोनारे को मध्य प्रदेश लोक शिक्षण आयुक्त अभय वर्मा के द्वारा निलंबित कर दिया गया है।इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 28 जनवरी को निलंबन आदेश भी निकाला गया है।जिसमें इस बात का जिक्र है कि पांढुर्णा विकासखंड के शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिगांव के प्राचार्य संजय सोनारे के खिलाफ पुलिस ने धारा 354 और 509 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। विवेचना के बाद आरोपी संजय सोनारे को 14 जनवरी 2022 को विधिवत गिरफ्तार भी किया गया है।इस मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी प्राचार्य जिला जेल में निरुद्ध है।जिसके चलते उनका कृत्य मध्य प्रदेश सिविल आचरण के नियमों के खिलाफ है।इसी कारण आयुक्त द्वारा प्राचार्य संजय सोनारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 2 छिंदवाड़ा जिले में कोरोना की तीसरी लहर का पीक अब कम होता नजर आ रहा है। पिछले 3 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है जबकि 550 के पार पहुंच चुके एक्टिव केस भी अब 427 तक आ गए है।स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को कोरोना संक्रमण के नए 59 मरीज मिले हैं। जबकि 47 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं आज छिंदवाड़ा में 23, पांढुर्ना में 10, सौंसर में 13, जुन्नारदेव में 10, परासिया में दो और बिछुआ में एक नया संक्रमित मरीज मिला है। 3 लोक अभियोजन संचालनालय के निर्देश पर जिला अभियोजन कार्यालय के द्वारा विधिक ज्ञान और व्यवसायिक दक्षता संवर्धन के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अभियोजन कार्यालय के उपसंचालक गोपाल कृष्ण हालदार और जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के द्वारा पुलिस टीम को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में पुलिस को विवेचना में होने वाली गलतियां और विवेचकों को होने वाली परेशानी के निराकरण के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा सलाह दी गई।कार्यशाला में जिले के समस्त पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और विवेचक शामिल हुए। 4 छिंदवाड़ा शहर में गुलाबरा चौक पर महाराणा प्रताप की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई है। इसे लेकर क्षत्रिय राजपूत समाज के द्वारा बुधवार के दिन नगर पालिक निगम के अधिकारियों का सम्मान किया गया।क्षत्रिय राजपूत समाज के पदाधिकारियो ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को शॉल,श्रीफल और गुलदस्ते देकर समाज की ओर से सम्मानित किया। 5 अव्यवस्थित पार्किंग के कारण मंगलवार को परासिया रोड में लंबा जाम लग गया था।जिसके चलते यातायात पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल व्यवस्था बनाई गई थी। बुधवार के दिन यातायात पुलिस और नगर पालिक निगम की टीम ने सामूहिक रूप से कार्यवाही करते हुए परासिया रोड क्षेत्र में सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों पर कार्यवाही की। इस दौरान यातायात डीएसपी सुदेश सिंह द्वारा दर्जनों वाहनों के चालान काटने के साथ ही उनकी जब्ती की भी कार्यवाही की गई। 6 आजीवन सहयोग निधि और बूथ विस्तारक योजना की समीक्षा और अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के लिए भाजपा कार्यालय में संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा की समस्त वरिष्ठ नेता पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल हुए। 7 आत्मनिर्भर भारत अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संबोधित किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में समस्त भाजपा नेता और कार्यकर्ता का कार्यक्रम में शामिल हुए। 8 पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में कांग्रेस के द्वारा घर चलो घर घर चलो अभियान चलाया जा रहा है। पांढुर्णा में भी बुधवार को इस अभियान के तहत कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र में जनता से संपर्क किया गया इस दौरान पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके सहित समस्त कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता का कार्यक्रम में मौजूद थे। 9 नगर निगम में बुधवार को निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई ।जिसमें निगम कमिश्नर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।