1 शहर की गुरैया सब्जी मंडी के सामने कब्जे का मामले का अब पटाक्षेप हो गया। सोमवार को निगम और स्थानीय जिला प्रशाशन की टीम ने लाव लश्कर के साथ पहुचकर, अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर जमीन को खाली करा लिया। निगम द्वारा कब्जा धारी को नोटिस भी जारी कर दिया गया था। जिसे आज तोड़ा गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस अवसर पर तहसीलदार महेश अग्रवाल, एवम निगम कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल मौजूद रहे। 2 जिले की परासिया तहसील में सट्टा किंग के द्वारा किए गए डब्ल्यूसीएल की जमीन पर कब्जे को जिला प्रशासन निगम एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर ढहाया गयाथा। जिसमें कुछ हिस्सा तो गिरा दिया गया, लेकिन शेष भवन को गिराने के लिए डायनामाइट एक्सपर्ट बुलाए गए जिनके द्वारा आज भवन में डायनामाइट लगाकर विस्फोट किया गया लेकिन भवन को नहीं गिराया जा सका। बताया जा रहा है कि इसके लिए आसपास के दुकानों को भी बंद करवा दिया गया था। 3 सचिव द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 40 लाख से अधिक अधिक हेरा फेरी की गई । जनपद पंचायत द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर नहीं उपलब्ध कराए गए। जिस पर सचिव को निलंबित कर दिया गया। जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने बताया कि खैरी भुताई ग्राम पंचायत के सचिव विजेंद्र हॉरगोड़े के विरुद्ध ग्राम वासियों ने शिकायत की थी जिसकी जांच करके जांच प्रतिवेदन जिलापंचायत को सौंपा गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित सचिव को निलंबित कर दिया 4 कक्षा 10एवम्12 के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की डेट 30 नवम्बर साधारण फीस 900 रुपए के साथ थी। बाद में 2000 लेट फीस के साथ थी। किन्तु माध्यमिक शिक्षा मंडल का बनाया मोबाइल एप ठीक से काम ना करने के कारण बहुत से बच्चो के फॉर्म तो भर गए थे किन्तु सामान्य फीस पेड नहीं हो पा रही थी। उन्हें बोर्ड की तकनीकी खामी के कारण लेट फीस 2000 देना पड़ रहा था । जिसको लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा मंडल अध्यक्ष से डेट बढ़ाने की मांग बिना लेट फीस के की गई थी काफी बहस एवं चर्चा के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ₹100 लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक की डेट फिर से बढ़ाई गई है। 1 दिसंबर से लगने वाली ₹2000 फीस को अब 15 जनवरी के बाद से लागू किया गया है । 5 पार्षद भले ही वार्ड में बुलाने पर नहीं पहुच पाती हों पर वार्ड के काम हो जाते हैं, समय पर कचरा लेने गाड़ी घर घर पहुच रही है, समय पर नाली व सड़क की सफाई हो रही है। शिकायत की जानकारी होते ही निराकरण भी हो जाता है। यह कहना है वार्ड 44 के रहवासियों का, अपनी पूर्व पार्षद सुनीता यादव के बारे में । वे अपनी पूर्व पार्षद से सन्तुष्ट भी है और उनके काम के खुश भी । 6 कोरोना के मामले में जिले के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है कि जहां आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले। वही 5 की उपचार के बाद छुट्टी होने से जिले में सक्रिय कोरोना पाजटिवो की संख्या कुल 30 रह गई है जबकि आज सिर्फ 102 सैंपल ओं की रिपोर्ट लंबित है । स्वास्थ विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार कुल 2226 में से अब तक 2156 ठीक हो चुके है जबकि 40 की मौत हो चुकी है 7 पत्रकार को ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कथित रूप से धमकी देने के मामले में मध्यप्रदेश मीडिया संघ श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं पत्रकारों ने छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय एसपी ऑफिस एवं जिला पंचायत पहुंचकर ज्ञापन सौपा। मामला ग्राम पंचायत राफा का है जहां पदस्थ सचिव संजय सूर्यवंशी पर एक निजी अखबार के संवाददाता राकेश चांदवंशी ने फोन पर गालियां देने और मारने का आरोप लगाया। 8 शहर के पोआमा चैक पर रविवार को देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध मे युवक कांग्रेस के कार्यवाहक युवा नेता आशीष व वरिष्ठ नेताओं के साथ में भारी विरोध प्रदर्शन करके पुतला दहन किया गया । 9 सीवरेज कंपनी की लापरवाही वार्ड वासियों पर भारी पड़ रही है यही कारण है कि कंपनी के साथ आम लोगों का विवाद भी हो रहा है । शहर के मोहन नगर में जहां सीवेज कंपनी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की वहां पाइप डालने के बाद रेस्टोरेशन का काम नहीं किया है। केवल सड़कों पर मलवा डाल दिया गया । ऐसे में यहां सोमवार को एक नहीं बल्कि दर्जनों दो व चार पहिया वाहन फसे, जिन्हें वार्ड वासियों की मदद के बाद बाहर निकलवाया गया। 10 मछुआरों को योजनाओं के लाभ मिलने में होने वाली परेशानी को लेकर आज मध्य प्रदेश माझी मछुआ नामी श्रमिक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौपा गया। 11 स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत गार्बेज फ्री सिटी की तैयारियां निगम द्वारा शुरू की जा चुकी है जिसके लिए आज निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने निगम सभाकक्ष में सभी कर्मचारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, कार्यपालन यंत्री ईस्वर सिंह चन्देली सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। 12 ग्राम पंचायत रामाकोना में वरिष्ठ थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर का स्थानांतरण होने पर उनके योगदान को याद करते हुए ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों द्वारा सत्कार समारोह ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया। उपसरपंच मुन्नाभाई अब्दुल कलाम अंसारी सहित वरिष्ठ नागरिक चिंतामन गाढवे, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष नानालाल गोयल, कादर भाई मंसूरी ,गुलाबराव पांडे, चंद्रशेखर गुर्वे सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति में थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर को शाल एवं श्रीफल और कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । 13 संत गाडगे की पुण्य तिथि के अवसर पर अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष पूर्व एनएसयूआई युवक कांग्रेसी एवं वर्तमान में महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी राहुल मालवीय के द्वारा युवक युवतियों को ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण किया गया । 14 सौंसर के ग्राम कुडडम में रविवार को कर्मयोगी संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर सफाई अभियान चलाया गया और ग्रामीणों का जनप्रबोधन किया। तर्कशील विचार समिति सौंसर के आयोजन में ग्रामीण, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर प्रति दिन अपने घर के आसपास सफाई करने का संकल्प लिया। 15 जुन्नारदेव में महिलाओं को रोजगार से जुड़ने के लिए कौशर अली फाउंडेशन के तत्वधान में निरूशुल्क सिलाई , ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ वार्ड 14 के बिरसामुंडा भवन में विधायक सुनील उईके के द्वारा किया गया द्य द्यइस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ,ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, जावेद अली खान जाकिर खान आदि मौजूद रहे। 16 स्टेट हाइवे छिंदवाड़ा सिवनी मार्ग पर टोल प्लाजा में दो सालों से सड़क पर चलने का टैक्स तो वसूल रही है, लेकिन अबतक यहां पीने का पानी, टॉयलेट सहित अन्य सुविधाओं से यहां से गुजरने वाले लोग वंचित हैं। टोल प्लाजा टॉयलेट बने है लेकिन दरवाजों में ताले जड़े हैं । जिससे चालको को परेशानी होती है।