क्षेत्रीय
विधानसभा के बजट सत्र में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधयक कमलेश्वर पटेल ने सीधी बस हादसे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था। जिस पर सदन में करीब दो घंटे चर्चा हुई। इसके बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बस हादसे में मरने वालों के परिजनों को बीमा की राशि अधिक से अधिक दिलाने के लिए कोर्ट में सरकार केस लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हादसे की मजिस्ट्रियल जांच हो रही है। जांच की रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।