क्षेत्रीय
कोरोना संकट के बीच किसान आंदोलन को लेकर जहां कई दल समर्थन में हैं तो वहीं दूसरी तरफ विरोध भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच ही आज यानि 19 दिसंबर को मध्य प्रदेश में कांग्रेस किसानों के समर्थन में बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध करते हुए उपवास कर रही है। जिसको लेकर अब भाजपा हमलावर हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विशवास सारंग का बयान सामने आया है उन्होने कहा कि कांग्रेस को उपवास नहीं पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने मध्यप्रदेश में हर वर्ग पर कुठाराघात किया है। किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई। बीजेपी सरकार किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम कर रही है।