क्षेत्रीय
23-Dec-2020

1. जिले में धान खरीदी में गोलमाल जारी है। पाटन के एक खरीदी केंद्र में 50 हजार क्विंटल धान मिली। जबकि रिकॉर्ड में 20 हजार क्विंटल धान की कुल खरीदी हुई है। इसमें से 18 हजार के लगभग धान का परिवहन भी हो चुका है। वहीं पनागर में प्रशासन ने 400 क्विंटल अमानक धान जब्त किया। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों ही प्रकरणों की जांच शुरू हो गई है। 2 कोरोना के दूसरे संक्रमण स्ट्रेन ने जबलपुर में भी हड़कंप मचा दिया है। 12 लोग 25 नवंबर के बाद इंग्लैंड से होकर जबलपुर आए हैं। एयरपोर्ट से इन 12 यात्रियों की सूची मिलते ही मंगलवार को प्रशासन हरकत में आ गया। रात 10 बजे आनन-फानन में सीएमएचओ ने 12 टीम बनाकर सभी के सेम्पल लेने रवाना किया। इन सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। यदि जरूरी हुआ तो सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। 3 रमनपुर घाटी बरगी में आज फिर एक हादसा हुआ , जिसमें मछली लोड करके आ रहा ट्रक घाटी से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, चालक की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक व परिचालक को बाहर निकाला, परिचालक की हालत को देखते ही तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. 4 पहले कोरोना और फिर इंश्योरेंस की मियाद खत्म हो जाने से पिछले करीब 8 माह से खड़ी सूत्र सेवा की एयरकूल्ड बसें सड़कों पर फिर से दौड़ने लगी हैं। लंबे इंतजार के बाद छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडौरी, सागर, सिवनी रूट पर सूत्रों की सेवा की बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। सूत्र सेवा की बसों का संचालन शुरू होने से उस रूट के यात्रियों को काफी हद तक राहत मिली हैं जिन रूटों पर कोरोना के चलते अभी तक ट्रेनों का विधिवत संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बीच सूत्र सेवा की 22 में से फिलहाल 7 बसों का संचालन शुरू किया गया है। 5 उचित रखरखाव नहीं होने के कारण चैराहों पर लगे सिग्नल आए दिन खराब हो जाते है, कभी सिग्नल पूरी तरह बंद हो जाते है, तो कभी उसमें यलो लाइट ही जलती रहती है। सिग्नल के ग्रीन होने का इंतजार करते हुए लोग वाहनों में स्टाप लाइन के पास खड़े रहते है, लेकिन बहुत देर तक जब सिग्नल ग्रीन नहीं होता, तो वह वाहनों को लेकर रवाना हो जाते है। इससे चैराहों पर जाम लग जाता है और हादसा होने की भी आशंका बनी रहती है। 6 शहर में जुआ, सट्टा, हथियार, मादक पदार्थ की तस्करी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 24 घंटे में सैकड़ों गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई की है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के बदमाशों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा इनामी बदमाश और वारंटियों की भी गिरफ्तारी की जा रही है। 7 13 साल किसी भी योजना को पूर्ण करने के लिए कम नहीं होते, पर यहां तो उससे भी ज्यादा का वक्त गुजर गया पर एक अदद सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हो सका। अब इसके लिए भी लोगों को न्यायालय का दरवाजा खटखटना पड़ा । कोर्ट ने भी गंभीर रुख अपनाते हुए इस काम की जांच मुख्य तकनीकी परीक्षक से कराने की व्यवस्था दी। हालांकि जांच कार्य अभी भी शुरू नहीं हो सकी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव की अध्यक्षता वाली डबल बेंच के समक्ष कोर्ट मित्र के रूप में अधिवक्ता अनूप नायर व जनहित याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पक्ष रखा। 8 जबलपुर रेल मंडल के कटनी- जबलपुर रेल खंड पर स्थित निवार एवं हिरन नदी के पुल पर कार्य करने रेलवे ने 26 दिसंबर को लगभग छह घंटे का अप एवं डाउन रेल ट्रैक का ब्लाक लिया है। इस ब्लाक के चलते यहां से गुजरने वाली अनेक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से या कटनी में ही रद्द करने या उन्हें कटनी में ही रोकने का निर्णय लिया गया है। 9 जबलपुर-भोपाल के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 दिसम्बर से अब आधुनिक लिंके होफमान बुश, एलएचबी कोच से चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 दिसम्बर को भोपाल से जबलपुर पहुँचेगी और 25 दिसम्बर की सुबह 18 एलएचबी कोच के साथ भोपाल के लिए रवाना होगी। अभी तक ट्रेन 16 कन्वेंशन कोचेस के साथ चल रही थी। 10 मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार ठिठुर रहे शहरवासियों को आंशिक राहत मिली है। मंगलवार की रात न्यूनतम पारा सात डिग्री सेल्सियस रहा। दो दिन पहले पारा छह डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर में मंगलवार को अधिकतम पारा 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं सोमवार की रात न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस था, जो मामूली सुधार के साथ सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। सुबह हवा नहीं चलने की वजह से लोगों ने राहत ली। सुबह आर्द्रता 87 प्रतिशत था। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। 26 से फिर मौसम में परिवर्तन आएगा। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर 22 दिसम्बर को 40 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 508 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 43 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 40 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 530 हो गई है और रिकवरी रेट 95.66 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं