क्षेत्रीय
18-May-2022

प्रभारी मंत्री कमल पटेल के द्वारा सावरी उप तहसील भवन का लोकार्पण बुधवार देर शाम किया जाना है। लेकिन इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और सौंसर एसडीएम में भाजपा के झंडे और बैनर हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा नगर मंडल के द्वारा सांवरी में प्रभारी मंत्री के आगमन पर उप तहसील भवन के पास झंडे और बैनर लगाए गए थे। जिसे एसडीएम के द्वारा हटाने के लिए निर्देशित किया गया था । इस बात को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सूर्यवंशी और एसडीएम श्रेयांश कुमुद में कहासुनी हो गई। भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल से दूर धरने पर बैठकर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। जबकि खबर आने तक प्रभारी मंत्री कार्यक्रम स्थल नहीं पहुंचे थे। 1 अमरवाड़ा थाने की सिंगोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम गौलीढाना में बुधवार को घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी ही पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पति पवन चंद्रवंशी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अमरवाड़ा और सिंगोड़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है फिलहाल पुलिस घरेलू विवाद बता रही है। 2 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन मेडिकल कॉलेज में किया गया। जिसमें प्रभारी मंत्री कमल पटेल कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। प्रभारी मंत्री के द्वारा जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष कांता ठाकुर, प्रभारी कलेक्टर हरेंद्र नारायण, सीएम एचओ डॉ जीसी चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। 3 अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के द्वारा अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 मई को मुख्यमंत्री निवास स्थान का घेराव किया जाएगा। इस संबंध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के द्वारा आज जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया। मजदूर कांग्रेस संगठन का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार के द्वारा उनकी 18 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ जाएंगे। 4 आदिवासी विकास परिषद के द्वारा सिवनी जिले में आदिवासी की हत्या और मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में स्थानीय डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर निर्दोष आदिवासियो के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। आदिवासी संगठन में इस मामले की सीबीआई जांच करने और इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम प्रेषित किया। इस मौके पर मप्र आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश प्रवक्ता राकेश परते, जिलाध्यक्ष बालाराम परतेती, कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश उइके, नेपाल शाह उइके, कैलाश भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे। 5 भारत सरकार द्वारा आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। बावजूद इसके ग्रामीण अंचलों में अब भी बिजली पानी और सड़क की मूलभूत सुविधाएं पूरी नहीं हो पाई है। आज भी ग्रामीणों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत मांडई माल के आश्रित ग्राम गुरलु ढाना में बीती रात देखने को मिला। जहां पर प्रसव पीड़ा के कारण गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक लाने के लिए खटिया का सहारा लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय गुरलु ढाना निवासी महिला जरीना पति मनेश राजभोरोसे उम्र 20 वर्ष को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया था। लेकिन सड़क कच्ची एवं छतिग्रस्त होने की वजह से एम्बुलेंस प्रसूता के घर तक ना पहुंच सकी। एम्बुलेंस गुरलु ढाना से 2 किलोमीटर दूर स्थित मुख्य ग्राम मांडई में ही खड़ी रही। जिससे परिजनों तथा स्थानीय निवासियों द्वारा प्रसूता को खाट पर डालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाने की कोशिश की गई। लेटलतीफी के चलते प्रसूता की घर से कुछ दूरी पर ही डिलेवरी हो गई। प्रसूता ने रास्ते में ही पुत्र को जन्म दे दिया। मौके पर कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के चलते जच्चा-बच्चा दोनों को खाट पर डालकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया। जहां एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा ले जाकर प्रसूता और नवजात को भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों का उपचार फिलहाल जारी है। break न्यू मूवमेंट ओल्ड पेंशन संघ के द्वारा बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यसमिति की बैठक प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें प्रभारी मंत्री कमल पटेल के द्वारा आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई। प्रभारी मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंचाने के लिए कहा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू और संगठन के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव कराए जाने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि भाजपा सरकार की नीति नियत और नेतृत्व अच्छा है। ओबीसी आरक्षण के लिए भाजपा पहले ही पक्ष में थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी ओबीसी आरक्षण को लेकर फैसला सुनाया है। इस फैसले का भाजपा स्वागत करती है। विश्व को शांति का संदेश देने वाले भगवान गौतम बुद्ध की 2566 की जयंती सौसर क्षेत्र में बौद्ध समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ग्राम पंचायत रंगारी सापर में रमाबाई महिला मंडल की ओर से बुद्ध जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें बुद्ध जयंती पर प्रबोधन,भीम बुद्ध गीतों पर कव्वाली कार्यक्रम,ओर भोजन वितरण किया गया।आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक विजय चौरे, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष भागवत राव महाजन, रामाजी पाटील,डॉ अशोक भगत मौजूद थे। परासिया में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का उद्घाटन कन्या पूजन के बाद न्यू निर्वाचित जनपद प्रधान कैलाश सोनी के हस्ते मूंग वितरण कर ग्राम पंचायत खमरा जेठू की राशन दुकान से किया गया ।जिसमे रवि विश्वकर्मा , देवेंद्र जैन,प्रियंका सुजीत विरहा , सचिव नंदू मार्सकोले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं