राजधानी भोपाल में 1 जून से अनलॉक शुरू हो गया है । लेकिन भोपाल की सबसे बड़ी करोंद गल्ला मंडी को 2 जून से शुरू किया जाएगा । इसके लिए व्यापारियों ने मंडी प्रशासन को सुझाव दिए हैं । मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी ने बताया कि 2 जून से विधिवत रूप से अनाज की नीलामी शुरू हो जाएगी । लेकिन नीलामी के पहले सभी व्यापारियों को कोरोना की गाइड लाइन से संबंधित जानकारियां दी जा रही हैं । जिसके चलते उन्होंने 2 जून से गल्ला मंडी में नीलामी शुरू करने का फैसला लिया है । अध्यक्ष ने EMS टीवी से बात करते हुए बताया कि किसानों का लॉकडाउन के चलते अनाज रुका पड़ा हुआ है । जो नीलामी शुरू होते ही मंडी में आना शुरू हो जाएगा । और किसानों को अनाज का दाम भी अच्छा मिलने की उम्मीद है ।