क्षेत्रीय
10-Mar-2021

1. आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा छिन्दवाड़ा जिले में कांग्रेस की कमान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ ओकटे के हाथों में सौंप दी है इसके साथ ही वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह देते हुए उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है। विश्व्नाथ ओकटे के जिला अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेसियों में जमकर उत्साह देखा गया। लोगों ने पटाखे फोड़े और मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। 2 नवेगांव- दमुआ क्षेत्र के आस पास आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये ।जोरो की गडगड़ाहट के साथ 20-22 सेकंड तक जमीन मे कंम्पन महसूस होता रहा ।कुछ लोग तो अपने घरो से बाहर आ गये । भूकंप को करीब से महसूस करने वाले डॉक्टर के.सी महुरे, भुषण सूर्यवंशी, नारायण यदुवंशी ने बताया की छेत्र में यह पहली बार है जब भूकम्प महसूस किया गया। वही जिले के मौसम विज्ञानी डॉ विजय पराड़कर ने भूकम्प की पुष्टि करते हुए बहुत कम तीव्रता का सामान्य भूकंप बताया। 3 कोरोना संक्रमण के बीच इस साल महाशिवरात्रि पर्व पर पातालेश्वर शिव धाम में शासन के द्वारा अधिक भीड़ को रोकने के उद्देश्य से सीसीटीवी एवं एल इ डी का प्रयोग करते हुए व्यवस्था की है जिसकी सहायता से लोगों को भगवान शिव के दर्शन मंदिर के बाहर भी होंगे पर्व को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में सार्वजनिक भंडारा, महाप्रसाद वितरण को स्थागित किया गया है। 4 यात्री बसों में शासन के निर्देशानुसार दिव्यांग यात्रियों को सुविधाओं का जायजा लेने भोपाल से आई टीम ने बसों का निरीक्षण कर सुविधाओं को देखा। दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद कुमार बाथव के साथ क्षेत्रीय परिवहन विभाग छिंदवाड़ा अधिकारी सुनील शुक्ला अपने विभागीय अमले के साथ निरीक्षण टीम के साथ मानसरोवर बस स्टैंड पर बसों का निरीक्षण किया। टीम ने बसों में दिव्यांगों को टिकट में 50ः की छूट, 5 सीट आरक्षित होने तथा बसों में उक्त रियायत संबंधित सूचना/स्टीकर लगाने व बसों के चलित स्टाफ से भी चर्चा की। 5 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के परिसर में छिंदवाड़ा की पंचायतों के लिए होने वाला अनुश्रवण कार्यक्रम होते होते रह गया । दरअसल ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा तैयार किए गए अनुश्रवण कार्यक्रम में अब तक जिले की करीब करीब सभी जनपदों में सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया जिसमें बुधवार को जनपद छिंदवाड़ा के 58 ग्राम पंचायतों के ग्रामों के लिए भी अनुश्रवण कार्यक्रम रखा गया था बताया गया है कि कुछ सरकारी कार्यक्रमों के कारण अनुश्रवण कार्यक्रम में फेरबदल किया गया। लेकिन जनपद छिंदवाड़ा की 58 ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारियों ने भ्रमण करते हुए ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें हल करने का आश्वासन भी दिया। 6 जुन्नारदेव राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई द्वारा महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान में , कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक मराठी के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डा. वाय के शर्मा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रकाश  अजवानी,डाक्टर संगीता वाशिंगटन, डॉ रश्मि नागवंशी ने महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से, आत्मनिर्भरता की दृष्टि से सशक्त होने की बात कही स 7 बीती रात परासिया रोड स्थित संचालित एक हुक्का बार मे कोतवाली पुलिस द्वारा कॉरवाई की गई। पुलिस ने हुक्का बार से 2 हुक्का एवं सिगरेट जप्त किया। बताया जा रहा है कि यहां एक ही हुक्का से कई लोग एक साथ हुक्का पी रहे थे। 8 शहर में अनवरत भागवत कथाओं का आयोजन हो रहा है इसी क्रम में नरसिंहपुर नाके के पास चल रही भागवत कथा में राम वनवास की कथा सुनाई गई। 9 स्थानीय राजीवभवन मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने 70 छात्र छात्राओ को उनके अभिभावको की उपस्थिति मे निरिक्षण संस्थाओ को देय राशि के चैक प्रदान किये ।इन जरूरतमंद छात्र छात्राओ मे स्कूल, कालेज व अन्य तकनीकी संस्थाओ के छात्र सम्मिलित है। 10 खेलों के आयोजन के प्रति सांसद नकुल नाथ की रुचि तेजी से बढ़ रही है सांसद कप क्रिकेट और फुटबॉल की सफलता के बाद अब शहर के पुलिस मैदान में सांसद कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का उन्होंने निर्णय ले लिया है यह प्रतियोगिता जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के माध्यम से होगी जिसमें बास्केटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। संघ ने बताया कि 12 मार्च को प्रतियोगिता शुरू होगी और 3 दिनों में पुरुष और महिला विंग की टीमों के लिए अलग-अलग मैच होंगे 14 मार्च को समापन होगा। 11 ग्राम पंचायत रोहना में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कलाबाई भटे की अध्यक्षता में म.प्र.जन अभियान परिषद की सौसर ब्लाक समन्वयक श्वेता मिश्रा , सेवा सदन से एन के सिन्हा, सरपंच लक्ष्मण उईके, नोडल अधिकारी सुखदेव उईके पंचायत सचिव मोहनलाल इवनाती की प्रमुख उपस्थिति में वृक्षारोपण कर मनाया गया । कार्यक्रम में बुर्जुग महिला कलाबाई चिटें एवं सुगधाबाई डोईजड का सत्कार किया। 12 ग्राम नेर जमुनिया को आदर्श ग्राम के रूप मे आगे बढ़ाते हुए अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर अरविंद पटेल के नेतृत्व मे आज सुन्दर लाल नागवंशी और नावार्ड प्रमुख स्वेता सिंह के मार्गदर्शन मे गाँव की स्व सहायता समूह की महिलाओ को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें पापड़ बनाना बड़ी बनाना पौधो मे बडिंग करना सिखाया गया और साथ ही आज से 20000 मुनगा के बीज बोकर पौधे तैयार करने की शुरुआत करभी कर दिया गया। 13 श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा ग्राम पंचायत लछुआ के गोलीडॉना में आयोजित कार्यक्रम में पंडित महेश प्रशाद शास्त्री के द्वारा आज की कथा में श्री कृष्ण लीला का वर्णन किया गया


खबरें और भी हैं